सारसबाग स्थित श्रीमहालक्ष्मी को दशहरे पर पहनाई गई सोने की साड़ी

26 Oct 2023 14:11:58
 
maha
 
सारसबाग, 25 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
विजयादशमी के अवसर पर श्री महालक्ष्मी देवी मंदिर में आए लाखों भक्तों ने देवी को सोने की साड़ी पहने हुए देखकर अपनी संतुष्टि व्यक्त की. इस पल को अपनी स्मृति में कायम करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी थी. सारसबाग स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर प्रशासन के माध्यम से हर साल देवी की मूर्ति को 16 किलो सोने की साड़ी पहनाई जाती है. विजयादशमी पर देवी को यह साड़ी पहनाने की परंपरा है. इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक ट्रस्टी राजकुमार अग्रवाल, मुख्य ट्रस्टी अमिता अग्रवाल, ट्रस्टी एड. प्रताप परदेशी, तृप्ति अग्रवाल, भरत अग्रवाल, प्रवीण चोरबेले, हेमन्त अर्नालकर एवं अन्य उपस्थित थे. यह साड़ी एक भक्त ने देवी को अर्पित की है. इस सोने की साड़ी को 21 साल पहले दक्षिण भारतीय कारीगरों ने बनाया था. साड़ी को बनाने में लगभग 6 महीने का समय लगा था. आकर्षक कढ़ाई वाली इस सोने की साड़ी का वजन 16 किलो है. गौरतलब है कि श्री महालक्ष्मी मंदिर सारसबाग और श्री बंसीलाल रामनाथ अग्रवाल धार्मिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट द्वारा साल में दो बार याने दशहरे और लक्ष्मी पूजन के दिन देवी को यह साड़ी पहनाई जाती है.
Powered By Sangraha 9.0