शुक्रवार पेठ, 28 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
आम पुणेवासियों तक अपनी पार्टी की भूमिका पहुंचानी है. इसके लिए नवनियुक्त पदाधिकारियों ने मेहनत कर अजीत पवार का कार्य समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना है. अजीत पवार के हाथों को मजबूत बनाने हेतु शहर में पहली बार जंबो कार्यकारिणी घोषित करने पर समीर चांदेरे की जितनी सराहना करें, वह कम है. लोकसभा, विधानसभा और मनपा चुनाव में कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन उन्हें उचित समय पर अजीत पवार जरूर मौका देंगे. यह राय राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहराध्यक्ष दीपक मानकर ने व्यक्त की. राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस का सम्मेलन व पदनियुक्ति समारोह शुक्रवार पेठ स्थित श्री शिवाजी मराठा हाईस्कूल में संपन्न हुआ. इस वक्त शहराध्यक्ष दीपक मानकर, राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रूपाली चाकणकर व युवक प्रदेशाध्यक्ष सूरज चव्हाण के हाथों नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष बाबूराव चांदेरे, शहर कार्याध्यक्ष प्रदीप देशमुख, विद्यार्थी प्रदेशाध्यक्ष प्रशांत कदम, राज्य प्रवक्ता रूपाली ठोंबरे, पूर्व महापौर दत्तात्रय धनकवड़े, संतोष नांगरे, दत्ता सागरे, अप्पा रेणुसे, प्रदीप धुमाल, राकेश कामठे, मनोज पाचपुते, अब्दुल हाफिज शेख, मनोज बालवड़कर, अच्युत लांडगे, महिला शहराध्यक्ष प्रिया गदादे आदि उपस्थित थे. रूपाली चाकणकर ने कहा कि परिवारवाद को एक तरफ रखकर जो सड़क पर उतरकर समाज की समस्या सामने लाता है, उसका विचार कर समीर चांदेरे ने ऐसे कार्यकर्ताओं को संगठन में काम करने का मौका दिया है. समाज के सभी लोगों को साथ लेकर जाते समय सभी को एक साथ काम करना जरूरी है. इस वक्त राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के 45 शहर उपाध्यक्ष, 14 महासचिव, 36 सचिव, 16 संगठक सचिव व विधानसभा मतदार संघ के अध्यक्ष के रूप में 9 इस प्रकार 120 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई.