पुणे कैम्प, 28 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पूना कॉलेज, बीबीए विभाग द्वारा मुंबई में 2 प्रतिष्ठित वित्तीय संस्थानों- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मौद्रिक संग्रहालय के बारे में जानकारी लेने के लिए बीबीए विभाग द्वारा शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया गया था. इस दौरे का उद्देश्य हमारे छात्रों को वित्तीय बाजारों की कार्यप्रणाली में व्यावहारिक अंतर्दृष्टि प्रदान करना और भारत के आर्थिक परिदृश्य के बारे में उनकी समझ को गहरा करना है. इसमें छात्रों ने लाइव ट्रेडिंग सत्र देखा और स्टॉक ट्रेडिंग की जटिलताओं के बारे में सीखा. आरबीआई मौद्रिक संग्रहालय की जानकारी ली जो संग्रहालय के प्राचीन सिक्कों से लेकर आधुनिक बैंक नोटों तक तथा भारत के मौद्रिक इतिहास के बारे में थी. इस शैक्षिक यात्रा में बीबीए विभाग के 124 छात्रों ने सहभाग लिया. इस शैक्षिक यात्रा का आयोजन पूना कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. आफताब अनवर शेख के मार्गदर्शन में संपन्न हुई. इस शैक्षिक यात्रा को सफल बनाने में संयोजक प्रो. दीपिका किनिंगे, प्रो. अकील बजाजवाला, डॉ. हिना सईद और प्रो. वसीम अहमद आदि ने सहयोग किया.