पुरानी पेंशन काे लेकर दिल्ली में लाखाें कर्मियाें का आंदाेलन

    03-Oct-2023
Total Views |
 
 

pension 
प्रदर्शन में कई संगठन शामिल: 2004 में बंद याेजना काे फिर से बहाल करने की मांगपुरानी पेंशन की मांग काे लेकर दिल्ली में लाखाें कर्मचारियाें का आंदाेलन किया.आंदाेलन में कई संगठन भी शामिल हुए.2004 में बंद याेजना काे फिर से बहाल करने की मांग कर रहे थे कर्मचारी. कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलाें ने भी कर्मचारियाें की मांगाें का समर्थन किया.विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार काे लाखाें सरकारी कर्मचारी इकठ्ठा हुए. इनकी मांग है पुरानी पेंशन काे लागू किया जाए.नेशनल मूवमेंट फाॅर ओल्ड पेंशन स्कीम से जुड़े संगठन इस रैली में शामिल हुए हैं.
 
दिल्ली पुलिस ने मैदान में टेंट लगाने की अनुमति नहीं दी. इसकेबावजूद कर्मचारियाें की भारी संख्या रैली में हिस्सा लेने पहुंची. कांग्रेस ने रैली का एक वीडियाे शेयर करते हुए साेशल मीडिया पर पाेस्ट किया और लिखा, पुरानी पेंशन कर्मचारियाें का अधिकार है.कांग्रेस की राज्य सरकाराें ने पुरानी पेंशन बहाल की है. इसे लेकर हमारी नीति साफ है- कर्मचारियाें काे उनका हक मिलना ही चाहिए. माेदी सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे, देश की सेवा करने वाले कर्मवीराें का सम्मान करे. राजस्थान: पुरानी पेंशन (ओपीएस) काे लागू करने वाला राजस्थान पहला राज्य है. सीएम अशाेक गहलाेत ने 2023-24 में राज्य का बजट पेश करने के दाैरान नई पेंशन याेजना काे खत्म करके पुरानी पेंशन काे बहाल करने का ऐलान किया था.छत्तीसगढ़" इसी साल जनवरी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बजट की घाेषणा के बाद कर्मचारियाें काे नई और पुरानी पेंशन याेजना काे चुनने का विकल्प दिया.