कात्रज, 12 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
मनपा के कात्रज स्थित राजीव गांधी प्राणी संग्रहालय में कतार में खड़े होकर टिकट खरीदने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि प्राणी संग्रहालय अब दिवाली के खास तोहफे के तौर पर ऑनलाइन टिकट उपलब्ध करा रहा है. इसके लिए एक खास वेबसाइट बनाई गई है. पिछले कुछ वर्षों में चिड़ियाघर में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखी गई थी. हर साल लाखों पर्यटक चिड़ियाघर आते रहे है और जानवरों को देखने का आनंद लेते रहे हैं. लेकिन इससे चिड़ियाघर की टिकट खिड़की पर बहुत भीड़ रहती थी. इससे पर्यटकों को असुविधा होती थी. समाधान के तौर पर अब एक विशेष ऑनलाइन टिकट उपलब्ध कराया गया है. टिकट घर बैठे मोबाइल फोन से बुक किए जा सकते हैं. यह बुकिंग प्रवेश द्वार पर दिखाया गया है, जहां से प्रवेश दिया जाएगा.
इसमें ऑफलाइन टिकटिंग का भी विकल्प होगा. जिससे अब पर्यटकों को लाइन में लगकर टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्रवेशद्वारों पर पर्यटकों की भीड़ होने के कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम भी हो जाता था. लेकिन अब उनकी तकलीफ कम होने वाली है. पर्यटक वेबसाइट पर जाकर वहां टिकट बुक कर सकते हैं और नेट बैंकिंग या यूपीआई का विकल्प चुनकर भुगतान कर सकते हैं. वेबसाइट पर चिड़ियाघर के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. कई सेक्शन बनाए गए हैं और उनमें कौन-कौन से जानवर हैं, अगर भविष्य की कोई योजना है तो उसकी जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. यहां रजिस्टर करें टिकट बुक करने के लिए पर्यटक निम्नलिखित वेबसाइट https://zooticket.pmc.gov.in/ पर जा सकते हैं. चिड़ियाघर हर बुधवार को बंद रहेगा और विकलांगों के लिए निःशुल्क प्रवेश होगा.
पर्यटकों को असुविधा न हो, इसलिए लिया निर्णय
टिकट खरीदने के लिए खिड़की पर काफी भीड़ रहती थी. इससे पर्यटकों को असुविधा होती थी. इसलिए हमने ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध कराए हैं. घर बैठे सभी को तुरंत टिकट मिल जाएगा. इससे पर्यटकों को अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही जानवरों के संबंध में जानकारी मिलना भी संभव होगा.
- डॉ. राजकुमार जाधव (निदेशक - राजीव गांधी प्राणी संग्रहालय, पुणे मनपा)