122 मूक-बधिर और वरिष्ठ लोगों को बांटे गए श्रवण यंत्र

13 Dec 2023 12:04:31
 
aaa
 
पुणे, 12 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट, सुवर्णयुग तरुण मंडल और सूर्योदय फाउंडेशन मुंबई तथा ओएनजीसी कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में 122 मूक- बधिर और वृद्ध लोगों को श्रवण यंत्र वितरित किए गए. शनिवार पेठ स्थित नवीन मराठी स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उल्लेखनीय है कि सूर्योदय फाउंडेशन की ओरसे प्रख्यात गायिका अनुराधा पौडवाल इस बारे में जनजागृति कर रही है.
 
इस अवसर पर श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुनील रासने, कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी, ज्ञानेश्वर रासने, मंगेश सूर्यवंशी, राजाभाऊ पायमोड़े और तुषार रायकर आदि उपस्थित थे. श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपती ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुनील रासने, कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी, ज्ञानेेशर रासने, मंगेश सूर्यवंशी, राजाभाऊ पायमोडे, तुषार रायकर आदि उपस्थित थे.
 
इस अवसर पर महेश सूर्यवंशी ने कहा कि दगडूसेठ गणपति ट्रस्ट और सूर्योदय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में यह प्रोजेक्ट था. पहले चरण में 220 से अधिक मरीजों को यंत्रों का वितरण किया गया है. इसका केवल पुणे में ही नहीं अन्य शहरों में भी अच्छा प्रतिसाद मिला है. इससे समाज की एक बड़ी पीड़ा सामने आई है. इस कार्यक्रम में 122 लोगों को श्रवणयंत्र वितरित किए गए हैं. *
 
छोटे बच्चों को सुनाई नहीं देने का पता नहीं चलता
 
छोटे बच्चों को सुनाई नहीं देने का पता माता-पिता को जल्दी नहीं चल पाता है. इस बारे में जनजागृति करने के लिए यह आयोजन किया गया है. जिन बच्चों को सुनाई नहीं देता उन्हें बोलने में भी परेशानी आती है. जो बच्चे आर्थिक दृष्टि से दुर्बल हैं उन्हें मुफ्त में श्रवणयंत्र दिया जाता है. इसके लिए दानदाताओं को आगे आना चाहिए.
Powered By Sangraha 9.0