पुणे, 13 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास का मशहूर कार्यक्रम ‘अपने-अपने राम' पुणे में इतिहास रचने जा रहा है. यह कार्यक्रम एसएसपीएमएस कॉलेज ग्राउंड में 15 से 17 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुणे के सभी अग्रवाल बंधु एकजुट होकर तन-मनधन से सहयोग दे रहे हैं. इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास ‘श्रीराम कथा' की अपने अनूठे तरीके से व्याख्या करेेेंगे. यह कथा शाम 5 बजे से 8 बजे तक होगी. इस कार्यक्रम के लिए पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ सहित जिले भर के अग्रवाल समाज के लोग इस कथा और भगवान श्रीराम के प्रति अपना समर्पण और सेवा भावना प्रदर्शित करते हुए यथासंभव योगदान दे रहे हैं. समाज द्वारा इस कार्यक्रम की पूरी तैयारियां कर ली गई है, इसके लिए कई लोगों ने बड़ी सहयोग राशि भी प्रदान की है. अग्रवाल समाज ने इस कार्यक्रम को ‘अद्वितीय' बनाने का संकल्प लिया है.
इतनी भव्य तैयारियों को देखते हुए यह कार्यक्रम अपने दिव्य स्वरुप को प्राप्त कर लेगा. क्या है ‘अपने-अपने राम' डॉ. कुमार विश्वास का जगप्रसिद्ध कार्यक्रम ‘अपने-अपने राम' मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र है. जो सभी लोगों ने रामचरितमानस में पढ़ा है, लेकिन कुमार विश्वास ने भगवान श्रीराम के जीवन के आदर्शो और उनके गुण और संस्कारों तथा जीवन मूल्यों का विश्लेषण कर लोगों को सरल शब्दों में समझाया है तथा उन्हें वर्तमान जीवन से जोड़ा है.
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के एक-एक सिद्धांत का रोचक विश्लेषण्ा कर समाज, परिवार, मित्र और सेवक के बारे में अपनी राय व्यक्त की है. इस कथा में तनाव मुक्ति के साथ ही बेहतर मनुष्य बनने का मार्ग, समाज और परिवार नामक संस्था को मजबूत बनाने के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी तथा जीवन में संस्कारों का महत्व बताया जाएगा. इस कथा में डॉ. कुमार विश्वास के साथ उनके 24 अन्य साथी भी सहयोग करेंगे.
कथा के लिए विशेष इंतजाम किए गए
अपने-अपने राम कार्यक्रम के लिए एसएसपीएमएस कॉलेज ग्राउंड में युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. जिसमें पांडाल से लेकर इंट्री तक को अत्यंत महत्वपूर्ण बनाया गया है. यह कार्यक्रम सिर्फ अग्रवाल बंधुआें के लिए है तथा प्रवेश निःशुल्क है लेकिन इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. कथा पांडाल में 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का उपयोग करने की अपील
कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं से अग्रवाल समाज ने निजी वाहनों की बजाय ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेट्रो का उपयोग करने की अपील की है. जिससे वाहन का कम से कम उपयोग करने से पर्यावरण की भी रक्षा होगी. इस कार्यक्रम स्थल के सामने ही मेट्रो स्टेशन है जिसका सुविधाजनक रुप से उपयोग किया जा सकता है. श्रद्धालुओं के लिए खानपान की सशुल्क व्यवस्था रहेगी. इस आयोजन के लिए पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, फेडरेशन, लोणावला तक अग्रवाल समाज की सारी इकाइयां जुड़ी हुई हैं. पुणे में अग्रवाल क्लब, ब्रदरहुड क्लब, एस क्लब, माया, महिला मंडल और युवा क्लब भी इस आयोजन के लिए एकजुट होकर अपना योगदान दे रहे हैं.