महाराष्ट्र पुलिस अखिल भारतीय पाइप बैंड स्पर्धा में दूसरी बार विजयी

15 Dec 2023 09:48:24
 
mmmaa
 
पुणे, 14 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
गांधीनगर करई स्थित पुलिस अकेडमी में संपन्न्ा हुए अखिल भारतीय पुलिस पाइप बैंड स्पर्धा में महाराष्ट्र पुलिस दूसरी बार विजयी हुई है. 24वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड स्पर्धा के करई की पुलिस अकेडमी में यह आयोजन 4 से 8 दिसंबर तक किया गया. इस प्रतियोगिता में राज्य के देश के विभिन्न राज्यों से पाइप बैंड की 13 टीम, ब्रास बैंड के 17 टीम,बिगुल बैंड की 19 टीम और महिला पाइप बडवे की 5 टीमें शामिल हुई थीं.
इस स्पर्धा में महाराष्ट्र राज्य पुलिस बल के पाइप बैंड, ब्रास बैंड और बिगुल की 3 टीमों में 84 पुलिस अधिकारी और अंमलदारों ने भाग लिया था. इस स्पर्धा में राज्य रिजर्व बल के पाइप बैंड ने लगातार छठे वर्ष स्वर्ण पदक हासिल कर के इतिहास रचा. इसके साथ ही बेस्ट पाइप बैंड कंडक्टर के रुप में पुलिस हवलदार आर.अंधारे ने स्वर्णपदक हासिल किया.इसी प्रकार राज्य रिजर्व पुलिस के बिगुल संघ ने भी स्वर्ण पदक हासिल किया.
महाराष्ट्र पुलिस बल के ब्रास बैंड ने कांस्य पदक जीतकर राज्य पुलिस दल ने सर्वसाधारण विजेता पद हासिल किया. महाराष्ट्र पुलिस संघ ने नानवीज दौंड स्थित रिजर्व पुलिस बल प्रशिक्षण केंद्र के रामचंद्र कैडे के नेतृत्व में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते. पुलिस महासंचालक रजनीश सेठ ने अखिल भारतीय पुलिस बैंड टीम से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर राज्य रिजर्व पुलिस बल के अपर पुलिस महासंचालक चिरंजीव प्रसाद, राज्य रिजर्व पुलिस बल के विशेष पुलिस महानिरीक्षक अशोक मोराले आदि गणमान्य उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0