‘तरंग' में शामिल करने से पुलिसकर्मियों के परिजन हुए अभिभूत

प्रतिभागियों ने कहा- इस प्रदर्शनी से हमें अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका मिला

    25-Dec-2023
Total Views |
 
 
tarang
 
 
पुणे, 24 दिसंबरः (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे पुलिस आयुक्तालय की ओर से शिवाजीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय के मैदान में आयोजित ‘तरंग-2023' में पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों को शामिल किये जाने से वे अभिभूत हो गये. इस दौरान उन्होंने यह भावना व्यक्त की कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से हमें अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला. गौरतलब है कि तरंग का आयोजन पुणे पुलिस कमिश्नर रितेश कुमार की संकल्पना से किया गया है. इस प्रदर्शनी में पुलिस के कार्यों की जानकारी देने के साथ-साथ मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं. साथ ही विभिन्न वस्तुओं की प्रदर्शनी, कपड़े और खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए हैं.
 
इनमें से अधिकतर स्टॉल पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों के हैं. इसमें पुलिस मुख्यालय में ड्यूटी पर तैनात आशीष कोली की पत्नी ने ‘साउथ इंडी' नाम से स्टॉल लगाया है. इस बारे में बात करते हुए अश्विनी कोली ने कहा कि तरंग में शामिल होने से पुलिसकर्मियों के परिवार वाले खुश हैं. पहले कभी इस तरह स्टॉल नहीं लगाया गया था, लेकिन जब पता चला कि शिवाजीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय के मैदान में आयोजित प्रदर्शनी में हमें मौका मिलेगा. उस वक्त सारी सुविधाएं जुटाई गईं और डोसा का स्टॉल लगाया गया. इसके लिए मैंने बहन की मदद ली. साथ ही माया गवली ने कहा कि इसमें कई परिवारों ने भाग लिया, क्योंकि तरंग में पुलिसकर्मियों के परिवारों को स्टॉल मुफ्त में उपलब्ध कराए गए. यह प्रदर्शनी हर वर्ष आयोजित की जानी चाहिए. इससे कुछ नया करने का आनंद मिलता है. पुलिस कर्मियों के परिवार के सदस्यों को इस तरह प्रदर्शन करने का मौका देने के लिए पुणे पुलिस आयुक्त रितेश कुमार और अन्य अधिकारियों के हम आभारी हैं.