बिहार में गंगा नदी पर बनेगा 6 लेन केबल ब्रिज

    28-Dec-2023
Total Views |
 
 


MSP
 
 
केंद्र सरकार ने 27 दिसंबर (बुधवार) काे केंद्रीय कैबिनेट की हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि बिहार में दीघा से साेनपुर जिले के बीच गंगा नदी पर 6 लेन केबल ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है. इसे 42 महीने में पूरा किया जाएगा और इसे बनाने में 3,064 कराेड़ रुपए खर्च हाेंगे. बड़ी बात ये है कि इस पुल के नीचे से बड़े जहाज भी आसानी से गुजर सकेंगे. इसके अलावा ऑकलैंड में भारतीय महावाणिज्य दूतावास खाेलने के प्रस्ताव काे मंजूरी दे दी गई.दूतावास खुलने से भारत के राजनयिक प्रभाव काे बढ़ाने में मदद मिलेगी और भारत की बढ़ती वैश्विक भागीदारी काे देखते हुए भारत का राजनयिक प्रतिनिधित्व महबूत हाेगा.
 
इसके अलावा वर्ष 2024-25 के लिए मिलिंग नारियल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 11,160 रुपये प्रति ्निवंटल और बाल नारियल का एमएसपी 12000 रुपये ्निवंटल घाेषित किया गया है. यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में अनुराग ठाकुर ने दी. वहीं सड़क और परिवहन मंत्रालय से जुड़े निर्णय लिए गए हैं जाे त्रिपुरा और असम के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. खाेवाई से हरिना तक सड़क बनाने के काम काे मंजूरी दी गई है. 20,487 कराेड़ रुपए खर्च हाेंगे और 25 महीने में इस काम काे पूरा किया जाएगा. इस प्राेजेक्ट के पूरा हाेने पर असम और त्रिपुरा के बीच में परिवहनऔर सुगम हाे जाएगा. ये उत्तर त्रिपुरा काे दक्षिण त्रिपुरा से जाेड़ने का प्रयास है. सरकार ने इसके अलावा काेपरा की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने का फैसला किया है.
 
मिलिंग काेपरा पर MSP 300 रुपए प्रति क्विंटल और बाल काेपरा का 250 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है. मिलिंग काेपरा के लिए 11260 रुपए प्रति क्विंटल और बाल काेपरा के लिए 12 हजार रुपए प्रति क्विंटल भाव मिलेंगे.मिलिंग काेपरा तेल निकालने के लिए और पूजा आदि के लिए बाल काेपरा इस्तेमाल हाेता है. ठाकुर ने बताया कि मिलिंग काेपरा पर लागत से 52 फीसदी और बाल काेपरा पर लागत से 63% ज्यादा MSP रखा गया है. बैठक में सरकार ने काेपरा (नारियल की गरी) के लिए MSP निर्धारित किया गया. अनुराग ठाकुर ने बताया कि दुनियाभर में काेपरा की कीमतें गिर रही हैं, लेकिन जैसा कि माेदी सरकार ने वादा किया था कि हमें किसानाें काे लागत के साथ कम से कम 50% मुनाफा देना है.