कंगारु और इंसान की गले लगाती यह तस्वीर एआई से तैयार की गई है. इसे ऑस्ट्रेलियन जियाेग्राफिक मैग्जीन ने अपने हालिया अंक में प्रकाशित किया है. ‘ए फ्रेंड इन नीड’ शीर्षक से बनी यह तस्वीर एआई श्रेणी के लिए शुरु किए ‘प्राॅम्पटेड पे्निवलियर इंटरनेशनल एआई प्राइज’ की अंतिम सूची में भी शामिल रही. मैग्जीन की फाेटाे एडिटर निकी केटले का तर्क है कि एआई से बनाई तस्वीर काे भले हम फाेटाग्राफी न मानें, लेकिन अगर ज्वलंत मुद्दाें काे उठाते हुए यह लाेगाें काे सकारात्मक बदलाव के लिए पे्ररित करती है, ताे एआई अपनी सार्थकता साबित करती है.