स्व. श्रीमती पद्मा विजयकांत कोठारी के 8वें पुण्यस्मरण के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इसमें दि कोठारी वील्स और कोठारी मेटसोल के स्टाफ द्वारा रक्तदान किया गया. शिविर में लगभग 125 बोतल ब्लड का संकलन हुआ. पुण्यस्मरण कार्यक्रम के तहत स्वामी समर्थ मंडल में गरीब व जरुरतमंदों को भोजन दिया गया.