कश्मीर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की जाएगी : आम्ही पुणेकर संस्था द्वारा पेशकश

    16-Feb-2023
Total Views |
 
 
 
 
Kashmir
आम्ही पुणेकर संस्था की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने की याेजना बन रही है. यह प्रतिमा कश्मीर की किरण और तगधार-टिटवाल घाटी में दाे स्थानाें पर नियंत्रण रेखा के पास स्थापित की जाएगी. मूर्ति बनाने के लिए कश्मीर के कुपवाड़ा के कलेक्टर डाॅ.सागर डाेईफाेडे पहल कर रहे हैं. साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज अटकेपार स्मारक कमेटी के प्रमुख अभयराज शिराेले और आम्ही पुणेकर संस्था के अध्यक्ष हेमंत जाधव ने इस गतिविधि की याेजना बनाई है. हेमंत जाधव ने कहा, प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन मार्च 2023 के अंत तक किया जाएगा. आम्ही पुणेकर संस्था, भूमि पूजन के लिए महाराष्ट्र में विभिन्न किलाें से मिट्टी और पानी ले जाएंगे. अभयराज शिराेले ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति काे भारतपाकिस्तान सीमा पर स्थापित किया जा रहा है ताकि सीमा पर भारतीय सैनिकाें काे महाराज के आदर्श से प्रेरणा मिल सक