महर्षि कर्वे महिला शिक्षा संस्थान द्वारा हाल ही में दामिनी सूर्यनमस्कार एवं याेगासन की अंतर महाविद्यालय प्रतियाेगिता का आयाेजन किया था. इस याेग प्रतियाेगिता में ‘साॅफ्ट स्कूल ऑफ फैशन टेक्नाेलाॅजी’ आंबेगांव की छात्रा निधि दीपेश संचेती ने पहला स्थान हासिल किया. इस प्रतियाेगिता में पुणे शहर के विभिन्न काॅलेजाें के छात्राें ने भाग लिया था. निधि संचेती काे काॅलेज की प्रिंसिपल मंजू हुंडेकर ने उनकी उपलब्धियाें के लिए ट्राॅफी और मेडल देकर सम्मानित किया.