नई दिल्ली - एक शख्स ने अपनी 5 साल की छोटी बच्ची को छोड़कर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पार्टी करने चला गया. हालांकि पिता को ऐसा करना बहुत भारी पड़ गया. उसे इसका हर्जाना भुगतना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 साल के एक शख्स के पड़ोसी उस वक्त हैरान रह गए, जब आधी रात को उन्होंने छोटे से बच्चे के रोने की आवाज सुनी. बच्ची चुप होने का नाम ही नहीं ले रही थी, तो पड़ोसियों ने परेशान होकर तुरंत पुलिस को फोन कर दिया। इसके बाद जब पुलिस ने शख्स से पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाली बात बताई.
बच्ची को घर पर अकेला छोड़ने वाले शख्स ने बताया कि उसने बच्ची को अकेला नहीं बल्कि एलेक्सा के सहारे छोड़ा हुआ था. उसने बच्ची के बिस्तर पर एलेक्सा को भी रखा हुआ था और इसी के जरिये वो अपने फोन में बच्ची की हरकतों को देख पा रहा था. उसने पुलिस को कहा कि उसने जानबूझकर ही बच्ची को घर पे अकेला रखा था, क्योंकि उसे क्लब जाना था. वो अमेजॉन एलेक्सा कैमरे के जरिये बच्ची पर नजर रख रहा था.
रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के बारे में पुलिस को तब जाकर पता चला, जब पड़ोसियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पड़ोसियों ने रात के 2 बजे बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनी. मामला अगस्त का है. स्टीफ डेविस ने बताया कि छोटी बच्ची आधा वक्त पिता और आधा वक्त मां के साथ रहती थी. दोनों के बीच कोर्ट में सेपरेशन का मामला चल रहा है.
बता दें कि शख्स को अपने नए पार्टनर के साथ लड़ने-झगड़ने को लेकर गिरफ्तार किया गया है. उसके वकील गैरेथ वाल्टर्स ने कहा कि वो अच्छे कैरेक्टर वाला शख्स है. बेटी की देखभाल भी शख्स लंबे समय से ही कर रहा था. हालांकि शख्स से फिलहाल बेटी की कस्टडी छीन ली गई है.