सबसे बहादुर सबसे भयभीत लाेग हाेते हैं !

13 Mar 2023 14:11:41
 
 

Osho 
चंगीज जब हिंदुस्तान काे लूट-खसाेट कर वापस लाैट रहा था... हजाराें आदमी काट दिए थे. जिस देश में गया, वहां हजाराें लाेगाें काे काट दिया. जिस राजधानी में गया, पहले जाकर दस हजार बच्चाें के सर कटवा देता था और अपने साैनिकाें से कहता था कि उनकाे भालाें पर लगा कर एक जुलूस निकाल दाे पूरे नगर में, ताकि लाेग देख लें कि चंगीज आ गया और समझ जाएं कि काैन आ गया है! रात काे जहां से फाैजें निकलती थीं, बगल के गांव में आग लगा देता था, ताकि राेशनी हाे जाए, फाैजाें का रास्ता साफ हाे जाए.लेकिन अपनी माैत से ऐसा भयभीत था कि रात भर साे नहीं सकता था, बार-बार तलवार उठा लेता था. जरा ही खटका हाे कि तलवार पर हाथ रख लेता था. रात साे नहीं सकता था, दिन में साेता था. कभी नहीं साेया रात में.
 
दिन में साेता था, जब चाराें तर नंगी तलवार लिए फाैजी खड़े रहते थे, तब वह साेता था. रात के अंधकार में, मान लाे फाैजियाें काे झपकी आ जाए, मान लाे अंधेरे में काेई घुस आए, इसलिए रात काे नहीं साे सकता था.अंधेरे से डरता था. और ऐसे ही उसकी माैत हुई. जब हिंदुस्तान से लाैट रहा था, एक रात काे उसे ऐसा लगा, सपने में लगा, और जाे आदमी दिन भर हत्या करेगा, रात मारे जाने का सपना देखना उसे बहुत कठिन नहीं है, बहुत स्वाभाविक है. उसने देखा कि दुष्ट घुस आए हैं, दुश्मन घुस आए हैं, और उसे मारने की तलाश में हैं.वह एकदम नींद में उठा और भागा. बाहर जाे उसका टेंट था. उसकी रस्सी से उसका पैर फंस गया, गिर पड़ा और घबड़ासहट में मर गया. ऐसा आदमी जिसने लाखाें लाेग मार दिए निर्ममता से, वह ऐसा भयभीत था.
 
ये सिर नेपाेलियन और हिटलर काेई बहादुर आदमी मत समझना, ये सब भयभीत लाेग हैं. असल में ये दूसरे काे मार कर अपने काे यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हम इतने लाेगाें काे मार सकते हैं ताे हमकाे काैन मार सकेगा! कुल और काेई बात नहीं. इसलिए जाे जितना भयभीत है, उतने लाेगाें काे मारने की काेशिश करेगा.दबाने की काेशिश करेगा. वह सेल्फ-कांफिडेंस पैदा करना चाह रहा है, आत्मविश्वास, कि जब मैं इतने लाेगाें काे मार सकता हूं ताे मुझे काैन मार सकेगा! मरने का भय है, बहुत लाेगाें काे मार सकेगा! मरने का भय है, बहुत लाेगाें काे मार कर, लाशाें काे बिछा कर, वह यह विश्वास ले आता है, स्नियाेरिटी पैदा कर लेता है, सुरक्षा, कि मुझे काेई नहीं मार सकता अब.ये सब भयभीत लाेग हैं. यह इतिहास जिन लाेगाें के खून-खराबे से भरा हुआ है, ये दुनिया के सबसे ज्यादा भयभीत लाेग थे.
Powered By Sangraha 9.0