कलेक्टर द्वारा चांदनी चौक क्षेत्र में कार्यों का निरीक्षण

अंतिम चरण के कार्य की योजना बनाने अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

    16-Mar-2023
Total Views |
 
chandni
 
पुणे, 15 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
कलेक्टर डॉ. राजेश देशमुख ने एनडीए चौक (चांदनी चौक) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे फ्लाईओवर व सड़क कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को चौक पर किए जा रहे कार्यों के अंतिम चरण की ठीक से योजना बनाने के निर्देश दिए्‌‍. इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक संजय कदम, उपव्यवस्थापक अंकित यादव, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अजीत शिंदे, एनएचएआई के सलाहकार इंजीनियर भरत तोड़करी, एनडीए चौक पर कार्य के एनसीसी कंपनी के प्रोजेक्ट प्रबंधक श्रीनिवास आदि मौजूद थे. कलेक्टर डॉ. देशमुख ने मुलशी से मुंबई, एनडीए से मुंबई, बावधन से कोथरूड और मुलशी से सातारा रोड का निरीक्षण किया. उन्होंने मुलशी की ओर जाने वाले अंडरपास के कार्य की भी जानकारी ली. पुराने ध्वस्त पुल के स्थान पर नए पुल का निर्माण तेजी से किया जाए. उसके लिए गर्डर बिछाते समय यातायात की उचित योजना बनानी चाहिए. उन्होंने निर्देश दिए कि काम शुरू करने से पहले नागरिकों को वैकल्पिक परिवहन मार्ग की जानकारी दी जाए. कलेक्टर ने अधिकारियों से सेव लाइफ की सिफारिशों के अनुरूप किए जा रहे उपायों, नवले पुल पर हादसों को कम करने के लिए किए जा रहे कार्यों, पालकी मार्ग के दिवे घाट में हो रहे कार्यों आदि पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि दिवे घाट में काम जल्द शुरू किया जाए. एनडीए चौक पर काम अंतिम चरण में इस दौरान बताया गया कि एनडीए चौक पर यातायात को सुगम बनाने का कार्य अंतिम चरण में है. वर्तमान में परियोजना का 86 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और मई 2023 तक सभी कार्यों को पूरा करने की योजना है. बेंगलुरु-मुंबई हाई-वे का 6 लेन का निर्माण पूरा हो गया है. बावधन से सातारा की ओर जाने वाले रैंप नंबर 6 का काम अगले 15 दिनों में पूरा करने की योजना है. कोथरूड-श्रृंगेरीमठ- वारजे होते हुए सातारा तक 4-लेन सर्विस रोड और एनडीए से मुंबई रैंप नंबर 5 तक का काम पूरा हो चुका है और इन सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है. अगले 15 दिन में मुलशी से कोथरूड तक मेट्रो को चौड़ा करने का काम पूरा कर लिया जाएगा. इस रास्ते के दोनों ओर की दीवारों पर सुन्दर चित्रकारी की गई है. मुलशी से सतारा रैंप का काम पूरा किया जा रहा है और मुलशी से आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. मुलशी-मुंबई रैंप भी बनकर तैयार हो गया है और इस सड़क को भी यातायात के लिए खोल दिया गया है. बावधन से पाषाण से कोथरूड तक सर्विस रोड बनकर तैयार हो गई है. मुंबई से कोथरूड तक सर्विस रोड 80 फीसदी बनकर तैयार है और अगले एक महीने में पूरा बनकर तैयार हो जाएगी.