प्रो. अभय तिलक ने पूर्व छात्र संघ को दिया 25 लाख का दान

    18-Mar-2023
Total Views |
 
donation
 
चतुश्रृंगी, 17 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय के एसपीपीयू एल्यूमिनाय एसोसिएशन (यूनिवर्सिटी पूर्व छात्र संघ) को यूनिवर्सिटी के संत तुकाराम अध्यासन के प्रमुख व अर्थशास्त्री प्रोफेसर अभय तिलक ने 25 लाख रुपये का दान दिया है. उन्होंने यह दान पुणे यूनिवर्सिटी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर दिया है. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी पूर्व छात्र संघ की ओर से कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनका सम्मान किया गया. इस अवसर पर कुलगुरु डॉ. कारभारी काले, प्र-कुलगुरु डॉ. संजीव सोनवणे, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल पवार, यूनिवर्सिटी के सलाहकार राजेश पांडेय, पूर्व छात्र संघ सलाहकार समिति सदस्य कृष्णकुमार गोयल, डीन डॉ. पराग कालकर, डॉ. दीपक माने, छात्र संघ के संचालक डॉ. संजय ढोले, मैनेजमेंट कौन्सिल के सदस्य बागेश्री मंठालकर, धोंडीराम पवार, सीनेट सदस्य प्रसेनजीत फडणवीस, राहुल पाखरे, मुकुंद पांडेय, कृष्णा भंडलकर, व्यवस्थापन शास्त्र विभाग प्रमुख सुप्रिया पाटिल, डॉ. संजय चाकणे उपस्थित थे. पूर्व छात्र संघ के संपर्क अधिकारी प्रतीक दामा ने कार्यक्रम का संयोजन किया. प्रो अभय तिलक एक अर्थशास्त्री हैं और विभिन्न विभागों में विशेषज्ञ प्रोफेसर के रूप में काम करते हैं. वह वारकरी संप्रदाय के विद्वान के रूप में भी प्रसिद्ध हैं. विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र पूरी दुनिया में काम कर रहे हैं. इन्हें साथ लाने का काम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ द्वारा किया जा रहा है.