रूबी हॉल क्लीनिक में किडनीरैकेट की जांच हेतु कमेटी गठित

18 Mar 2023 10:46:31
 
ruby
 
पुणे/मुंबई, 17 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने घोषणा की कि वे रूबी हॉल क्लीनिक में किडनी रैकेट की जांच के लिए उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में सरकारी और गैर-सरकारी सदस्यों की एक समिति नियुक्त करेंगे और तीन महीने में मामले पर एक रिपोर्ट पेश करेंगे. यह घोषणा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत ने की. विधायक माधुरी मिसाल ने इस बारे में विधानसभा में सवाल किया. इस रैकेट का मुख्य आरोपी फरार है. मिसाल ने बताया कि यह एक संगठित अपराध है और इस रैकेट के लोग पूरे महाराष्ट्र में फैले हैं.
तानाजी सावंत इस संबंध में विधायक माधुरी मिसाल द्वारा पूछे गए एक तारांकित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. धर्मादाय आयुक्त के अंतर्गत हास्पिटलों में फ्री अथवा 50 प्रतिशत रियायती दर पर गरीब और कम आय वाले लोगों के किए गए अनियमितता की जांच ऑडिटर के द्वारा जांच कराकर अनियमितता सामने आने पर कार्रवाई किए जाने की घोषणा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ तानाजी सांवत ने की. विधायक माधुरी मिसाल ने कहा, इस कल्याणकारी योजना का लाभ वास्तविक हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है. उन्हें चिकित्सा सेवाओं से वंचित होना पड़ रहा है.
 
ruby
 
 
कुछ जरूरतमंद नागरिकों को लाभ मिले. लेकिन इसे सख्त और पारदर्शी तरीके से लागू नहीं किया जाता है. ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बॉम्बे पब्लिक ट्रस्टी व्यवस्था अधिनियम, 1950 की धारा 41 के तहत, धर्मादाय कानून के तहत रजिस्टर्ड सभी अस्पतालों को सर्जरी सहित सभी उपचार मुफ्त या 50 प्रतिशत की रियायती दर पर उपलब्ध कराना अनिवार्य है. इस योजना के तहत प्रत्येक अस्पताल की कुल आय का 2 प्रतिशत इंडन पेशेंट फंड बनाया जाता है. इस फंड से मरीजों को मुफ्त इलाज मिलता है.
Powered By Sangraha 9.0