शिवाजीनगर, 22 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
चैत्र शुद्ध प्रतिपदा यानि गुढी पाड़वा के दिन सुबह 7 बजे अभ्यंग स्नान के साथ सदगुरु श्री जंगली महाराज की समाधि का पूजन किया गया. इस मौके पर श्री जंगली महाराज की समाधि पर आकर्षक फूल सजाए गए. भक्तिमय माहौल में समाधि का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सद्गुरु श्री जंगली महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर मंदिर परिसर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा. श्री जंगली महाराज देवस्थान ट्रस्ट, पुणे की ओर से सदगुरु श्री जंगली महाराज पुण्यतिथि उत्सव समिति के सहभाग से ‘सदगुरु श्री जंगली महाराज का 133वां पुण्यतिथि उत्सव' मनाया जा रहा है.यह उत्सव 5 अप्रैल 2023 तक जंगली महाराज मंदिर में आयोजित किया गया है. इस उत्सव में भजन, व्याख्यान और संगीत सभा जैसे धार्मिक कार्यक्रम होंगे. ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र तांबेकर, उपाध्यक्ष चंद्रकांत शिरोले, सचिव शिरीष लोखंडे के साथ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उत्सव की योजना बनाई है.