लोनावला, 22 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
लोनावला शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की हिंदू समिति की ओर से गुढ़ी पाड़वा और मराठी नववर्ष के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में हजारों नागरिकों ने पारंपरिक वेशभूषा में बाइक के साथ भाग लिया. इनमें महिलाओं की संख्या भी काफी थी. शोभायात्रा में इस वर्ष लगभग डेढ़ हजार से अधिक मोटरसाइकिलें शामिल थीं. इस शोभायात्रा का शुभारंभ डॉ. बीएन पुरंदरे मैदान से किया गया. उसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति, मावला की प्रतिमा, मावला पुतला, महावीर (कुमार) चौक, खंडाला से गवलीवाड़ा, इंदिरानगर, तुंगार्ली, कैवल्यधाम, वलवण होते हुए शोभायात्रा संत तुकाराम महाराज पादुका स्थान वाकसाई पहुंची. यहीं इसका समापन हुआ. आकर्षक फूलों से सजे रथ में भगवान श्रीराम, छत्रपति शिवाजी महाराज और भारत माता की भव्य प्रतिमाएं थीं. इनके साथ अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर की पांच फीट की प्रतिकृति सबका ध्यान खींच रही थी. छत्रपति शिवाजी महाराज की जय, जय श्री राम, प्रभु श्री रामचंद्र की जय, भारत माता की जय आदि नारों के साथ शोभायात्रा निर्धारित मार्ग से आगे बढ़ रही थी.