फिर संसद ठप, नहीं हाे सका कामकाज

    24-Mar-2023
Total Views |
 
 


Andolan
 
गुरुवार के दिन भी संसद का कामकाज नहीं हाे सका. विपक्ष द्वारा अडानी काे लेकर जेपीसी की मांग की गई. परंतु सत्ता पक्ष इस मांग काे मानने के लिए तैयार नहीं हुआ. भाजपा सांसदाें द्वारा हंगामा करते हुए राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिए बयान पर माफी मांगने की मांग की गई.दूसरी ओर कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा- ऐसा लगता है तानाशाह सरकार काे लाेकतंत्र में विश्वास नहीं इसीलिए घाेटालेबाज काे बचाया जा रहा है. संसद की कार्यवाही गुरुवार काे शुरू हाेते ही हंगामा शुरू हाे गया.जिसके चलते सदन काे दाेबारा शाम 6 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इससे पहले मंगलवार काे राहुल-अडानी मामले पर दाेनाें ही सदनाें में हंगामा हाेने के कारण लगातार 7वीं बार संसद स्थगित की गई थी.