पुणे, 24 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
जाट महासभा महाराष्ट्र द्वारा शहीद भगत सिंह को भारतरत्न देने की मांग की गई है. महासभा का मानना है कि देश की आजादी के लिए अपना तन-मनधन समर्पित करने वाले भगत सिंह भारतरत्न के पूरी तरह से हकदार है. 23 मार्च को शहीद दिवस पर शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव व शहीद राजगुरू को जाट समाज द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई व शहीदों के बलिदान व त्याग को नमन किया गया. जाट महासभा महाराष्ट्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई कि युवाओं के प्रेरणास्रोत शहीद भगत सिंह को भारतरत्न की उपाधि से नवाजा जाए. लंबे समय से जाट समाज यह मांग करता रहा है कि देश की आजादी के लिए शहीद भगत सिंह ने अपने प्राणों की आहुति हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमते हुए दे दी, ऐसे बलिदानी को भारतरत्न मिलना ही चाहिए. देश की भावी युवा पीढ़ी को प्रेरणा भी मिलेगी. जाट महासभा महाराष्ट्र की तरफ से उपजिलाधिकारी हिम्मत खराड़े को मंगलचंद चौधरी, विनोद कुमार चौधरी, मोहन लाल बङोला व प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन दिया कि शहीद भगत सिंह को भारतरत्न की उपाधि प्रदान कर देश के युवाओं को सम्मानित किया जाए.