महालुंगे, 24 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने महालुंगे एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के परिसर में महिला पुलिस अंमलदार कक्ष का उद्घाटन किया. नेक्सटीयर ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी-महालुंगे के सहयोग तथा रोटरी क्लब एनआईबीएम पुणे के प्रयासों से यह कक्ष बनाया गया है. इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सर्किल-1 विवेक पाटिल, महालुंगे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्ञानेेशर साबले, चाकण के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैभव शिंगारे, पुलिस निरीक्षक (अपराध) किशोर पाटिल, पुलिस उपनिरीक्षक दिनेश चव्हाण, विलास गोसावी, दत्तात्रय जाधव, महिला पुलिस उपनिरीक्षक संगीता भंडरवाड़ आदि उपस्थित थे. पुलिस आयुक्त चौबे ने कहा कि महालुंगे एमआईडीसी क्षेत्र में बढ़ते औद्योगीकरण के कारण हाल ही में महालुंगे पुलिस स्टेशन बनाया गया है. यह नया पुलिस स्टेशन होने से सरकारी स्तर से जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए समुचित कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन में महिलाकर्मियों की ड्यूटी अवधि की अनिश्चितता के कारण पुलिस स्टेशन में ही उनके आराम करने, वर्दी बदलने आदि के लिए एक अलग महिला कक्ष की आवश्यकता थी. महालुंगे की नेक्सटीयर कंपनी के सहयोग से यह जरूरत पूरी हुई. ऐसी ही सहायता अन्य कंपनियां करेंगी तो तो महालुंगे एमआईडीसी पुलिस का उत्साह बढ़ेगा. उन्होंने पुलिसकर्मियों से कंपनियों की सेवार्थ तत्पर रहने को कहा. उन्होंने नये स्थान पर पुलिस स्टेशन बनाने के लिए एमआईडीसी से प्राप्त जमीन का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए.