सड़कों पर बने गड्ढ े पाटने व पानी सप्लाई सुचारू करने की मांग

28 Mar 2023 15:49:18
 
infra
 
पिंपरी, 27 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
सड़कों पर बने गड्ढ े पाटने, आवाजाही वाले रोड पर डिवाइडर बनाने, सड़कों पर टूटे हुए चैंबरों को बदलने और अन्य की मरम्मत तथा पानी की सप्लाई ठीक से करने के संबंध में 49 शिकायतें और सुझाव सोमवार को आयोजित जनसंवाद सभा में नागरिकों से प्राप्त हुए. पिंपरी मनपा की ओर से मनपा आयुक्त एवं प्रशासक शेखर सिंह के आदेशानुसार मनपा के सभी 8 क्षेत्रीय कार्यालयों में जनसंवाद सभा का आयोजन किया गया, ताकि शिकायतों के निवारण में तेजी लाई जा सके. विभिन्न जनसंवाद सभाओं की अध्यक्षता मुख्य समन्वयक अधिकारी बने अपर आयुक्त उल्हास जगताप, जलापूर्ति विभाग के सह-शहर अभियंता श्रीकांत सवणे, पर्यावरण विभाग के सह-शहर अभियंता संजय कुलकर्णी, सह-शहर अभियंता प्रमोद ओंभासे, मनोज सेठिया. स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त अजय चारठणकर ने की. साथ ही सभा में क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी सुचिता पानसरे, अमित पंडित, अण्णा बोदड़े, उमाकांत गायकवाड़, राजेश आगले, सीताराम बहुरे, शीतल वाकड़े, विजयकुमार थोरात ने भी भाग लिया. सभी आठ क्षेत्रीय कार्यालयों में संपन्न इस जनसंवाद सभा में स्थापत्य, ड्रेनेज, पानी सप्लाई, बिजली, नगर नियोजन विभाग के कार्यकारी अभियंता, पार्क, चिकित्सा, स्वास्थ्य, टैक्स कलेक्शन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे. सभा में गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन, ड्रेनेज लाइनों की मरम्मत, आवश्यक स्थानों पर नई ड्रेनेज लाइन, नदी प्रदूषण की समस्या, सड़कों पर गड्ढ ो को पाटना, ट्रैफिक, रोड डिवाइडर, स्पीड ब्रेकर, चेंबर्स बदलना, पानी सप्लाई को नियमित करना आदि से संबंधित शिकायतें दर्ज की गईं. इसके अलावा रोड डामरीकरण, बारिश के दिनों से पहले पानी जमा होने वाले क्षेत्रों में काम पूरा करना, दशक्रिया घाट की मरम्मत आदि से जुड़े सुझाव दिये गये.
Powered By Sangraha 9.0