बहिणाबाई चौधरी प्राणी संग्रहालय पर फिजूलखर्ची जारी

अब तक 20 करोड़ खर्च, मनपा द्वारा अब फिर नए सिरे से 14 करोड़ रुपए का टेंडर

    28-Mar-2023
Total Views |
 
bahina
 
पिंपरी, 27 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिंपरी-चिंचवड़ शहर में पिछले सात वर्षों से कवयित्री बहिणाबाई चौधरी प्राणी संग्रहालय के नवीकरण और सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. काम ठप होने से यह संग्रहालय पर्यटकों के लिए बंद है तथा रिनोवेशन के नाम पर करोड़ों रुपए उड़ाए जा रहे हैं. जहां अब तक 20 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च हो चुके हैं, वहीं मनपा ने नये सिरे से 14 करोड़ का एक और टेंडर जारी किया है. संभाजीनगर, चिंचवड़ में एमआईडीसी की 7 एकड़ जमीन पर बहिणाबाई चौधरी सर्पोद्यान और प्राणी संग्रहालय है. पिछले सात वर्षों से इसके नवीनीकरण का काम चल रहा है.यहां प्राणी संग्रहालय के लिए केंद्रीय प्राणी संग्रहालय प्राधिकरण ने मान्यता दी है. इसके अनुसार सर्पोद्यान और प्राणि संग्रहालय के नवीनीकरण का कार्य शुरू किया गया. इसकी पहली अवधि अक्टूबर 2018 तक थी. हालांकि, सलाहकारों और ठेकेदारों की गलत प्लानिंग और अधिकारियों की लापरवाही के कारण यहां कोई भी काम समय पर पूरा नहीं हो पाया.
 
अधिकारियों ने दावा किया था कि आने वाले कुछ महीनों में प्राणी संग्रहालय का पूर्ण हो जाएगा और यह जनता के लिए से खुलेगा. इसी बीच मनपा ने प्राणि संग्रहालय के सौंदर्यीकरण के नाम पर 13 करोड़ 99 लाख 4 हजार 739 रुपये के एक और टेंडर की घोषणा की है. इससे पहले करोड़ों रुपये खर्च करके और संग्रहालय को सात साल तक बंद रखने के बाद भी काम पूरा नहीं हो सका. इस चिड़ियाघर के नवीकरण हेतु पहले चरण में 14 करोड़ रुपये के स्थापत्य विषयक कार्य किए गए. यहां प्रशासनिक भवन, स्टोरेज रूम और स्टाफ क्वार्टर्स, सरीसृपों (रेप्टाइल्स), पक्षियों, मगरमच्छों, सुसर (घड़ियाल) और कछुओं के लिए 4 अलग-अलग कमरों का निर्माण, पैदल मार्ग, शौचालय आदि से जुड़े कार्य शामिल हैं. यह काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण के काम के लिए टेंडर निकाला गया. इसके लिए 5 करोड़ 82 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं तथा पशुओं की सुरक्षा के साथ सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है.
 
 
जल्द से जल्द काम शुरू करने का प्रयास ; मनपा आयुक्त
इस संबंध में आयुक्त एवं प्रशासक शेखर सिंह से प्राणी संग्रहालय के ठप पड़े कार्यों और नई टेंडर प्रक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हमने बहिणाबाई चौधरी प्राणी संग्रहालय का निरीक्षण किया है. संग्रहालय को बेहतर बनाने के लिए कुछ कार्यों और सुधारों की आवश्यकता है. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है और जल्द से जल्द काम शुरू करने का प्रयास किया जाएगा.