पुणे, 28 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणेवासियों के लिए एक अच्छी खबर आयी है. पुणे मेट्रो अब रुबी हॉल स्टेशन तक सफल दौड़ी है. मुठा नदी पार कर मेट्रो सोमवार को रुबी हॉल स्टेशन तक चली, मेट्रो का यह ट्रायल सफल होने से सभी ने खुशी जताई है. वनाज से निकली मेट्रो अब मुठा नदी क्रॉस कर सीधे रुबी हॉल तक चलेगी. सिविल कोर्ट इंटरचेंज स्टेशन से आगे यह दौड़ रहेगी. वहीं दूसरी ओर पिंपरी से निकली मेट्रो ट्रेन सिविल कोर्ट स्टेशन तक चलेगी. दूसरे चरण के 12 किमी और 10 स्टेशनों के जरूरी कार्य पूरे हुए हैं. इन दोनों रूट्स पर रेलवे सुरक्षा आयुक्तालय की ओर से ली जाने वाली ट्रायल अप्रैल आखिर तक पूरी होगी. उसके बाद पुणेवासियों के लिए यह रूट्स शुरू करने का निर्णय केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लिया जाएगा. यह जानकारी महामेट्रो के व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. ब्रिजेश दीक्षित ने दी. शहर में मेट्रो का कार्य काफी तेजी से पूरा किया जा रहा है.
चरणबद्ध तरीके से मेट्रो रेलवे शुरू की जाएगी. वनाज से रामवाड़ी रूट पर फिलहाल पहले चरण में वनाज से गरवारे कॉलेज रूट पर मेट्रो चल रही है. वहीं पिंपरी-चिंचवड़ मनपा से स्वारगेट रूट पर पिंपरी-चिंचवड़ मनपा से फुगेवाड़ी तक मेट्रो चल रही है. दूसरे चरण में गरवारे कॉलेज से सिविल कोर्ट व सिविल कोर्ट से रुबी हॉल तथा फुगेवाड़ी से सिविल कोर्ट तक मेट्रो चलेगी. इस 12 किमी के रूट पर 10 स्टेशन्स हैं. जो जल्द यात्रियों के लिए शुरू किए जाएंगे.
सिविल कोर्ट से रुबी हॉल स्टेशन के दौरान मंगलवार पेठ (आरटीओ) व पुणे रेलवे स्टेशन यह महत्वपूर्ण स्टेशन जोड़े जाएंगे. सोमवार को पुणे मेट्रो की सिविल कोर्ट स्टेशन से रुबी हॉल स्टेशन के दौरान ट्रायल लिया गया. इस वक्त महामेट्रो के व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. ब्रिजेश दीक्षित के साथ सभी वरिष्ठ अधिकारी सिविल कोर्ट स्टेशन से मेट्रो से रुबी हॉल स्टेशन में पहुंचे. दोपहर 3 बजकर 50 मिनट से सिविल कोर्ट से निकली मेट्रो ट्रेन 4 बजकर 7 मिनट पर रुबी हॉल स्टेशन में पहुंची.