माधुरी दीक्षित एक बार फिर बनींपीएनजी ज्वेलर्स की ब्रांड एम्बेसडर

31 Mar 2023 10:21:34
 
madhuri
 
 
लक्ष्मी रोड, 30 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
  
प्रसिद्ध अभिनेत्री माधुरी दीक्षित फिर एक बार भारत के अग्रणी ज्वेलरी ब्रांड पीएनजी ज्वेलर्स की ब्रांड एम्बेसडर बन गई हैं. वह अगले 2 सालों के लिए ब्रांड एम्बेसडर रहेंगी. ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर माधुरी दीक्षित पीएनजी ज्वेलर्स के आगामी विज्ञापन अभियान, सोशल मीडिया कंटेंट और गुड़ी पाड़वा अभियान से शुरू होने वाले अन्य ब्रांड प्रमोशनल इवेंट्स में नजर आएंगी. बताया गया है कि पीएनजी ज्वेलर्स अगले वित्तीय वर्ष में कम से कम और 5 शोरूम शुरू करेगा. वर्तमान में उनके भारत, अमेरिका और यूएई में 36 शोरूम्स हैं. ब्राइडल ज्वेलरी, गोल्ड ज्वेलरी, नेचुरल डायमंड ज्वेलरी और सिल्वर ज्वेलरी कलेक्शन की विस्तृत रेंज यहां उपलब्ध है. पीएनजी ज्वेलर्स के सीएमडी सौरभ गाडगिल ने कहा, माधुरी के साथ ब्रांड का सहयोग काफी पुराना है. वह और उनका परिवार कई सालों से हमारे ग्राहक हैं. उनके मूल्य हमारे ब्रांड के अनुरूप हैं. विस्तार के अगले पड़ाव में जाते हुए हमारे इकोसिस्टम में उनकी उपस्थिति महत्वपूर्ण होगी. माधुरी दीक्षित ने कहा, मुझे हमेशा से ही पीएनजी ज्वेलर्स के अप्रतिम ज्वेलरी कलेक्शन का आकर्षण रहा है और एक बार फिर से उनके अगले सफर का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्सुक हूं.
Powered By Sangraha 9.0