देहूरोड, 31 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
देहूरोड शहर बजरंग दल के तत्वावधान में श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ श्री राम जन्मोत्सव मनाया गया. शीतलानगर स्थित श्रीराम मंदिर में सुबह फूलों की आकर्षक सजावट की गई. सुबह 9 बजे होम-हवन के साथ अनुष्ठान शुरू हुए. महिलाओं द्वारा प्रस्तुत भजन से माहौल भक्तिमय हो गया. दोपहर 12 बजे आरती कर श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया. शाम 6 बजे श्री शिवाजी विद्यालय रोड से शोभायात्रा शुरू हुई. पारम्परिक ढोल, मर्दाने खेल व डीजे सिस्टम के साथ निकली इस शोभायात्रा में भगवान रामजी की 11 फीट की भव्य प्रतिमा, भवानी माता, छत्रपति शिवाजी महाराज व श्री महादेव की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बनीं. इन्हें विभिन्न ट्रैक्टर ट्रालियों पर सजाकर लगाया गया था. शोभायात्रा डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर रोड, नेताजी सुभाषचंद्र चौक, भाजी मंडई, शंकर मंदिर-1 से होते हुए महात्मा गांधी स्कूल के परिसर में संपन्न हुई. यहीं पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया. इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में पुरुष, महिलाएं और युवा शामिल हुए. पूरा देहूरोड शहर श्रीराममय हो गया था. यह पूरी शोभायात्रा वेिश हिंदू परिषद्, बजरंग दल देहूरोड प्रखंड की ओर से आयोजित की गई थी. शोभायात्रा की सफलता में सुनील अग्रवाल, अमित भेगड़े, संकेत तरस, सुमित राउत, सचिन शेलार, प्रवीण फाकटकर, बजरंग कांबले, दीपक अग्रवाल, मुकेश पाठक आदि कार्यकर्ताओं ने परिश्रम कर योगदान दिया.