कात्रज, 31 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
मनपा के कात्रज स्थित स्वर्गीय राजीव गांधी प्राणी संग्रहालय तालाब में फैली हुई जलकुंभी का निरीक्षण सांसद सुप्रिया सुले ने अधिकारियों के साथ किया. पिछले कुछ दिनों से कात्रज और परिसर में बढ़ी हुई मच्छरों की समस्या का मूल इस तालाब में जमा जलकुंभी है. मनपा प्रशासन के पास इस जलकुंभी के बारे में कोई जवाब नहीं है. इसलिए इसका निरीक्षण कर जलकुंभी के बारे में तत्काल उपायों पर अमल कर परिसर के नागरिकों का स्वास्थ्य अच्छा रखने का निर्देश सुप्रिया सुले ने अधिकारियों को दिया. प्रदूषित हुए तालाब के पानी का स्तर कम कर गंदा पानी प्रक्रिया प्रोजेक्ट के बारे में कौनसे उपाय किए जा सकते हैं, इसकी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए.
यहां उपस्थित ड्रेनेज विभाग के अधिकारी येवलेकर ने एक महीने के भीतर तालाब की जलकुंभी हटाने का आश्वासन दिया. सुप्रिया सुले ने तालाब से पूरी तरह से जलकुंभी हटाकर गंदा पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने मनपा आयुक्त विक्रम कुमार से फोन पर चर्चा कर इस बारे में नाराजगी व्यक्त की.
संग्रहालय में जारी कार्य तथा खराब हुए पेड़ों को देखते हुए उद्यान विभाग के अधिकारियों के काम पर भी सुप्रिया सुले ने तीव्र नाराजगी जताई. शहर के साथ पूरे जिले के लिए महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल प्राणी संग्रहालय के हालात तत्काल ठीक करें, अन्यथा एनसीपी को आक्रामक तेवर दिखाने पड़ेंगे, यह चेतावनी भी दी. पूर्व नगरसेवक प्रकाश कदम ने बताया कि समय-समय पर फॉलोअप करने के बावजूद किसी भी उपायों पर अमल नहीं किया गया है. इसलिए अपने खर्च से मच्छर प्रतिबंधक दवाइयों का छिड़कने की जानकारी दी. उसके बाद भी प्रशासन नींद से नहीं जागा, ऐसा आरोप उन्होंने लगाया.
ठोस उपायों पर अमल जरूरी
इस वक्त पूर्व नगरसेवक युवराज बेलदरे व प्रगति फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रतीक कदम ने बताए उपायों पर तत्काल अमल करने का निर्दे श सुप्रिया सुले ने अधिकारियों को दिया. जलकुंभी निकालने के लिए कई टेंडर मनपा ने निकाले, लेकिन उस पर कोई भी ठोस उपाय नहीं दिखाई दे रहा है. लेकिन अब इस जलकुंभी के कारण नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो गया है. प्राणी संग्रहालय के संचालक राजकुमार जाधव भी उपस्थित थे.