पुणे, 9 अप्रैल (आ.प्र.)
बीजे मेडिकल कॉलेज और ससून हॉस्पिटल में 7 अप्रैल से अवयवदान के संबंध में जागरुकता अभियान चलाया गया है. इस अवसर पर आयोजित जागरुकता अभियान का उद्घाटन ससून के प्रभारी डीन डॉ. नरेश झंजाड़ के हाथों किया गया. इस अवसर पर आयोजित जागरूकता अभियान का शुभारंभ ससून के प्रभारी डीन डॉ. नरेश झंजाड़ ने किया. इस अवसर उन्होंने कहा कि मानव अवयवदान समय की मांग है. इसके लिए लोगोंं में जागरुकता पैदा करना आवश्यक है. भविष्य में ससून हॉस्पिटल में भी न्यूनतम खर्च में अंग प्रत्यारोपण सर्जरी शुरु की जाएगी. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे हैं प्रत्येक छात्र, नर्स और इस स्टाफ को इस बारे में जानकारी प्राप्त कर जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक है. इस कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक, छात्र और हॉस्पिटल स्टॉफ ने भाग लिया.