भारत के गुकेश वर्ल्ड शतरंज आर्मेगेडाेन एशिया एवं ओसियाना के चैंपियन बने

    11-Apr-2023
Total Views |
 
 
 


chess
 
 
भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने फाइनल में पूर्व वर्ल्ड रैपिड चैंपियन उज्बेकिस्तान के नादिरबेक अब्दुसताराेव काे हराकर वर्ल्ड शतरंज आर्मेगेडाेन एशिया एवं ओसियाना इवेंट का खिताब जीत लिया. इस जीत के बाद गुकेश और अब्दुसताराेव दाेनाें काे सितंबर में हाेने वाले आर्मेगेडाेन ग्रैंड फिनाले में जगह मिली.साेलह साल के गुकेश ने रविवार देर रात खेले गए उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में जीत दर्ज की. पहली बाजी में चूकने के बाद गुकेश काे दूसरी बाजी में हार मिली. इसके बाद उन्हाेंने अतिरिक्त माैके का इस्तेमाल करते हुए अब्दुसताराेव के खिलाफ मुकाबले काे दाेबारा शुरू कराया. नए मुकाबले की पहली बाजी ड्राॅ रही, लेकिन भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश अगली बाजी में अब्दुसताराेव काे हरा कर चैंपियन बने.