बालासाहेब ठाकरे के प्रति मन में आदर : चंद्रकांत पाटिल

शिवसेना के बाबरी मस्जिद विध्वंस बाबत विवादास्पद बयान से पलटे पालकमंत्री

    12-Apr-2023
Total Views |
 
chandra
 
 
पुणे, 11 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
बाबरी मस्जिद विध्वंस से शिवसेना का कोई लेना-देना नहीं है. अपने इस बयान पर पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने 24 घंटों के अंदर पलटी मारी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का फोन आने के बाद पाटिल ने स्पष्ट किया कि उनके मन में शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के प्रति सम्मान है. पाटिल ने सोमवार को एक निजी समाचार चैनल के साथ एक साक्षात्कार में बाबरी मस्जिद गिरने में शिवसेना की भागीदारी पर टिप्पणी की थी. पाटिल के इस बयान को लेकर बालासाहेब ठाकरे पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पत्रकार-वार्ता करके की और पाटिल की कड़ी आलोचना की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी कहा कि पार्टी चंद्रकांत पाटिल के बयान से सहमत नहीं है और यह उनकी निजी राय है. मुख्यमंत्री शिंदे ने पाटिल को फोन कर तुरंत स्पष्टीकरण देने की चेतावनी दी. इसके बाद पाटिल ने पुणे स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया.
 
पाटिल ने कहा, मैं एक साधारण व्यक्ति हूं और गरीबी से आया हू्‌ं‍. एक मुंबईकर होने के नाते, मैं बालासाहेब का मराठी लोगों के प्रति ऋण जानता हू्‌ं‍. एक मुंबईकर होने के नाते, मेरे मन में बालासाहेब ठाकरे के लिए सम्मान है. मेरे मुंह से ऐसी कोई बात नहीं निकलेगी जिससे बालासाहेब का अपमान हो. संजय राउत अक्सर बातें करते हैं लेकिन बाबरी विध्वंस कहां था? इस सवाल को फिर से उठाने का मेरा मतलब यही था. मैंने इंटरव्यू में बालासाहेब के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है. मुझे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का फोन आया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लें और कहें कि उन्होंने बालासाहेब का अपमान नहीं किया है. जब बाबरी की छत गिरी तब सभी हिंदू विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में थे. शिवसैनिकों आदि में कोई भेद नहीं था. बाबरी को किसी पार्टी ने नहीं तोड़ा. पाटिल ने भी कहा, उद्धव ठाकरे और मेरे बीच अच्छे संबंध हैं. मैं उनसे बात करूंगा और उन्हें अपने विचार बताऊंगा. राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पूछा कि चंद्रकांत पाटिल इतने साल कहां थे? उनकी बातों पर कैसे भरोसा करें? इसका जवाब देते हुए पालकमंत्री ने कहा, जयंत पाटिल कौन हैं? वे हमें राम के बारे में क्या सिखाएंगे.