मृत मरीज के गले से 70 हजार की सोने की चेन चोरी

वानवड़ी के एक प्रसिद्ध प्राइवेट हॉस्पिटल के वार्डबॉय पर मामला दर्ज

    13-Apr-2023
Total Views |
 
gold
 
 
वानवड़ी, 12 अप्रैल (आ.प्र.)
 
वानवड़ी स्थित एक प्रसिद्ध हॉस्पिटल में एक मृत व्यक्ति (मरीज) के गले से 70 हजार रुपए कीमत की सोने की चेन चोरी होने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. इस मामले में वार्डबॉय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में वार्डबॉय मारुति किसन भालेराव (उम्र-36 वर्ष, निवासी-आजादनगर, वानवड़ी) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में दीपक चंदू परदेशी (उम्र- 60 वर्ष, निवासी-वैदुवाड़ी, हड़पसर) ने वानवड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. दीपक के भाई आकाश परदेशी वानवड़ी के जगतापनगर परिसर से 25 मार्च को जा रहे थे. इसी दौरान वे चक्कर खाकर गिर पड़े. उन्हें तत्काल वानवड़ी के प्रसिद्ध प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही दीपक हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से चर्चा की. उस दौरान उनके मृत भाई के गले में सोने की चेन थी. इसके बाद हॉस्पिटल से शव परिजनों को सौंपा गया तब उनके गले में चेन नहीं थी. उनके अंतिम संस्कार और अन्य क्रियाओं के बाद दीपक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में जांच कर वार्डबॉय भालेराव पर केस दर्ज किया है. उपनिरीक्षक संतोष गायकवाड़ मामले की जांच कर रहे हैं.