पुणे कैंटोन्मेंट बोर्ड की ओर से वाहन प्रवेश कर वसूली बंद

13 Apr 2023 15:00:19
 
cantt
 
 
पुणे, 12 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणेकैंटोन्मेंट बोर्ड सीमा में प्रवेश करने के लिए वाहन प्रवेश कर (व्हीकल एंट्री टैक्स) अब वसूल नही किया जाएगा. इस संबंध में केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी गैजेट (भारत का राजपत्र) के अनुसार एक अधिसूचना जारी की गई है. व्हीकल एंट्री टैक्स रद्द होने से पुणे कैंटोन्मेंट बोर्ड की सीमा के भीतर प्रवेश करने वाले कमर्शियल व्हीकल चालकों को राहत मिली है. केंद्रीय रक्षा विभाग ने देश के सभी कैंटोन्मेंट बोर्डों को वाहन प्रवेश शुल्क वसूलना बंद करने का निर्देश दिया था. इसके अनुसार, खड़की और देहूरोड कैंटोन्मेंट बोर्ड ने तुरंत इसे लागू किया और वाहन प्रवेश कर को बंद कर दिया. पिछले साल खड़की व देहूरोड कैंटोन्मेंट बोर्ड ने वाहन प्रवेश कर बंद कर दिया है. लेकिन, पुणे कैंटोन्मेंट बोर्ड के माध्यम से वाहन प्रवेश कर वसूला जा रहा था. पुणे कैंटोन्मेंट बोर्ड को तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार द्वारा उल्लेखित, वाहन प्रवेश कर लगाने की अनुमति प्राप्त हुई थी. इसलिए पुणे कैंटोन्मेंट बोर्ड की सीमा के भीतर वाहन प्रवेश कर लगाया जा रहा था. हालांकि 11 अप्रैल को जारी गैजेट के मुताबिक अब पुणे कैंटोन्मेंट बोर्ड की ओर से भी वाहन प्रवेश कर की वसूली बंद कर दी गई है. इससे पहले भी विभिन्न संगठनों ने पुणे कैंटोन्मेंट बोर्ड से वाहन प्रवेश कर बंद किए जाने की मांग की थी. पुणे कैंटोन्मेंट के चारों तरफ 13 स्थानों पर टैक्स वसूली केंद्र हैं. इससे बोर्ड को हर साल 13 करोड़ रुपये का राजस्व मिल रहा था, लेकिन अब टैक्स रद्द होने से बोर्ड के रेवेन्यू में कमी आएगी. साथ ही, बोर्ड को जीएसटी का हिस्सा नहीं मिलता, इसलिए बोर्ड की वित्तीय स्थिति बहुत अच्छी नहीं है.
Powered By Sangraha 9.0