देश में ई-व्हीकल्स बिक्री तेजी से बढ़ रही

14 Apr 2023 13:30:42
 
evehicles
 
 
पुणे, 13 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
देश में ई-व्हीकल की विक्री की वृद्धि कायम है. इस बार भी ई-व्हीकल्स की विक्री की रफ्तार तेज है. जारी वर्ष में पहले तीन महीनों में ई-व्हीकल्स की विक्री ने प्रतिमाह एक लाख का चरण पार किया है. ई-व्हीकल्स में सबसे अधिक मांग टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर को है. सोसायटी ऑफ मैन्यूफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) इस संघटना ने ई-व्हीकल्स विक्री के आंकड़े घोषित किए हैं. जनवरी से 4 अप्रैल दौरान देश के ई-व्हीकल्स के यह आंकड़े हैं. उसके अनुसार जनवरी में देश में 1 लाख 2 हजार 514 ई-व्हीकल्स की विक्री हुई. उनमें टू-व्हीलर की संख्या सबसे अधिक 64 हजार 641 थी. उसके बाद थ्री-व्हीलर की संख्या 34 हजार 304 है. फोर-व्हीलर की विक्री 3 हजार 471 और बसों की विक्री 98 है. फरवरी में देश में 1 लाख 6 हजार 889 ई-व्हीकल्स की विक्री हुई. उनमें सबसे अधिक 65 हजार 982 टू-व्हीलर की विक्री हुई. उसके बाद थ्री-व्हीलर की विक्री 35 हजार 995 थी. फोर-व्हीलर की विक्री 4 हजार 813 तथा बसों की विक्री 99 हुई.
 
जनवरी और फरवरी में ई- व्हीकल्स की विक्री एक लाख से अधिक थी, लेकिन उसमें बड़ा फर्क नहीं था. मार्च में जनवरी और फरवरी की तुलना में विक्री में बड़ी वृद्धि हुई. मार्च में ई- व्हीकल्स की विक्री 1 लाख 39 हजार 841 पर पहुंची. उसमें टू-व्हीलर की विक्री में वृद्धि होकर वह 85 हजार 859 पर पहुंची. थ्री-व्हीलर की विक्री 45 हजार 221 पर पहुंची. फोर-व्हीलर की विक्री 8 हजार 671 तथा बसों की विक्री 90 थी. अप्रैल में 4 तारीख तक कुल 9 हजार 663 ई-व्हीकल्स की विक्री हुई है. इनमें टू-व्हीलर की संख्या 6 हजार 259, थ्री-व्हीलर की संख्या 2 हजार 908, फोर व्हीलर की संख्या 461 और 35 बसों की विक्री हुई है.
 
 
बिजली पर चलने वाली व्हीकल्स की संख्या 5% होगी
 
देश की कुल गाड़ियों की संख्या में ई-व्हीकल्स की संख्या 1 प्रतिशत से कम है. अगले कुछ वर्षों में यह मात्रा 5 प्रतिशत पर पहुंचेगी. फिलहाल ई-व्हीकल्स में टू-व्हीलर की संख्या सबसे अधिक है. सरकार की ओर से दी सहूलियतों की अनुसार विक्री में कमी और वृद्धि होती है. देश की सड़कों पर दौड़ने वाली 90 प्रतिशत ई-स्कूटर कम स्पीड (प्रति घंटा 25 किलोमीटर) की होने से उनके रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती. यह सोसायटी ऑफ मैन्यूफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) ने कहा है.
Powered By Sangraha 9.0