पुणे, 13 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
देश में ई-व्हीकल की विक्री की वृद्धि कायम है. इस बार भी ई-व्हीकल्स की विक्री की रफ्तार तेज है. जारी वर्ष में पहले तीन महीनों में ई-व्हीकल्स की विक्री ने प्रतिमाह एक लाख का चरण पार किया है. ई-व्हीकल्स में सबसे अधिक मांग टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर को है. सोसायटी ऑफ मैन्यूफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) इस संघटना ने ई-व्हीकल्स विक्री के आंकड़े घोषित किए हैं. जनवरी से 4 अप्रैल दौरान देश के ई-व्हीकल्स के यह आंकड़े हैं. उसके अनुसार जनवरी में देश में 1 लाख 2 हजार 514 ई-व्हीकल्स की विक्री हुई. उनमें टू-व्हीलर की संख्या सबसे अधिक 64 हजार 641 थी. उसके बाद थ्री-व्हीलर की संख्या 34 हजार 304 है. फोर-व्हीलर की विक्री 3 हजार 471 और बसों की विक्री 98 है. फरवरी में देश में 1 लाख 6 हजार 889 ई-व्हीकल्स की विक्री हुई. उनमें सबसे अधिक 65 हजार 982 टू-व्हीलर की विक्री हुई. उसके बाद थ्री-व्हीलर की विक्री 35 हजार 995 थी. फोर-व्हीलर की विक्री 4 हजार 813 तथा बसों की विक्री 99 हुई.
जनवरी और फरवरी में ई- व्हीकल्स की विक्री एक लाख से अधिक थी, लेकिन उसमें बड़ा फर्क नहीं था. मार्च में जनवरी और फरवरी की तुलना में विक्री में बड़ी वृद्धि हुई. मार्च में ई- व्हीकल्स की विक्री 1 लाख 39 हजार 841 पर पहुंची. उसमें टू-व्हीलर की विक्री में वृद्धि होकर वह 85 हजार 859 पर पहुंची. थ्री-व्हीलर की विक्री 45 हजार 221 पर पहुंची. फोर-व्हीलर की विक्री 8 हजार 671 तथा बसों की विक्री 90 थी. अप्रैल में 4 तारीख तक कुल 9 हजार 663 ई-व्हीकल्स की विक्री हुई है. इनमें टू-व्हीलर की संख्या 6 हजार 259, थ्री-व्हीलर की संख्या 2 हजार 908, फोर व्हीलर की संख्या 461 और 35 बसों की विक्री हुई है.
बिजली पर चलने वाली व्हीकल्स की संख्या 5% होगी
देश की कुल गाड़ियों की संख्या में ई-व्हीकल्स की संख्या 1 प्रतिशत से कम है. अगले कुछ वर्षों में यह मात्रा 5 प्रतिशत पर पहुंचेगी. फिलहाल ई-व्हीकल्स में टू-व्हीलर की संख्या सबसे अधिक है. सरकार की ओर से दी सहूलियतों की अनुसार विक्री में कमी और वृद्धि होती है. देश की सड़कों पर दौड़ने वाली 90 प्रतिशत ई-स्कूटर कम स्पीड (प्रति घंटा 25 किलोमीटर) की होने से उनके रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती. यह सोसायटी ऑफ मैन्यूफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) ने कहा है.