भाजपा आई ताे रामनवमी की रैलियाें पर हमला नहीं हाेगा

    15-Apr-2023
Total Views |
 
 

BJP 
 
बंगाल में अमित शाह बाेले- इगझ दीदी के हिटलर जैसे शासन काे चलने नहीं देगीकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार काे पश्चिम बंगाल के दाे दिन के दाैरे पर पहुंचे. इस दाैरान शाह ने बीरभूम में जनसंपर्क समावेश रैली काे संबाेधित किया. उन्हाेंने कहा कि, अगर भाजपा 2024 में राज्य में 35 से ज्यादा सीट जीतकर सत्ता में आई, ताे काेई भी रामनवमी की रैलियाें पर हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा.भारतीय जनता पार्टी ममता दीदी के हिटलर जैसे शासन काे नहीं चलने देगी.शाह ने कहा कि, दीदी और भतीजा के जुर्म काे हटाने का एक ही रास्ता है वाे है भाजपा.बंगाल काे आतंक से मुक्त करने का एकमात्र तरीका भाजपा है. बंगाल में घुसपैठ राेकने का एक ही तरीका है भाजपा.
 
2024 में हमें 35 सीटें दें, 2025 (पश्चिम बंगाल चुनाव) की काेई जरूरत नहीं हाेगी. 2025 से पहले ममता की सरकार गिरजाएगी.भतीजे काे CM बनाने का सपना न देखें शाह ने कहा कि, ममता दीदी आप सपना देख रही हाेंगी कि आपके बाद आपका भतीजा मुख्यमंत्री बनेगा. यहां मैं बीरभूम से कहता हूं कि अगला CM बीजेपी का ही हाेने वाला है. ट्रेलर काे 2024 के चुनाव में दिखाना है.पाकिस्तान काे मजबूत जवाब ममता दीदी दे सकती हैं क्या, कश्मीर से आतंकवाद ममता दीदी बंद कर सकती हैं क्या, नहीं यह केवल माेदी जी ही कर सकते हैं. केवल भाजपा ही भ्रष्ट टीएमसी से लड़ सकती है और उसे हरा सकती है. अमित शाह शुक्रवार शाम राज्य के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और राज्य की स्थिति का जायजा लेंगे.15 अप्रैल यानी आज वे बंगाली नव वर्ष के दिन काेलकाता में दक्षिणेश्वर काली मंदिर जाएंगे और पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वे दिल्ली लाैट आएंग