पुणे, 14 अप्रैल (आ.प्र.)
महिला सम्मान बचत पत्र अब डाक विभाग के सभी डाकघरों में उपलब्ध हैं. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट में महिला सम्मान बचत पत्र की घोषणा की थी. इसलिए एक अप्रैल से सभी डाकघरों में महिला सम्मान बचत पत्र उपलब्ध कराए गए हैं. यह योजना महिलाओं और लड़कियों के लिए है. इन बचत पत्रों का लाभ 31 मार्च 2025 तक उठाया जा सकता है. महिला सम्मान बचत पत्र की दो साल की अवधि होगी. इसमें न्यूनतम 1 हजार से लेकर 2 लाख तक का निवेश किया जा सकता है. इन बचत पत्रों के लिए ब्याज दर 7.5 फीसदी सालाना होगी. बचत पत्र का 40 प्रतिशत 1 वर्ष के बाद वापस लिया जा सकता है. यह बचत पत्र डाक विभाग के पुणे ग्रामीण मंडल के सभी डाकघरों में उपलब्ध हैं. पुणे ग्रामीण मंडल के अंतर्गत इस योजना से अब तक 56 महिलाएं लाभान्वित हुई हैं. यह जानकारी डाकघर अधीक्षक बी.पी. एरंडे ने दी.