पंजाबी कल्चरल एसोसिएशन द्वारा‘बैसाखी दी रात' कार्यक्रम आज

म्यूजिकल नाइट के साथ ही पंजाब के परंपरागत नृत्यों की होगी प्रस्तुति

    16-Apr-2023
Total Views |
 

BAISAKHI
 
 
पुणे, 15 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
द पंजाबी कल्चरल एसोसिएशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘बैसाखी दी रात' का आयोजन रविवार 16 अप्रैल को किया गया है. यह कार्यक्रम गुलटेकड़ी स्थित गोल्डन बेकरी के पास सैलेसबरी पार्क में शाम 7 बजे शुरु होगा. इस कार्यक्रम में म्यूजिकल नाइट, डीजे डांस के साथ ही पंजाब के परंपरागत नृत्य गिद्दा और भांगड़ा भी प्रस्तुत किए जाएंगे. यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष कश्मीर नागपाल ने दी.
 
नागपाल ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा बैसाखी फेस्टिवल प्रति वर्ष अत्यंत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस बार‘बैसाखी दी रात' कार्यक्रम में मिसेस यूनाइटेड एम्बेसडर रह चुकी मिसेस यूनिवर्स ऑनेस्टी सुनीता एस.के उपस्थित रहेंगी. इनके साथ ही पुलिस उपायुक्त संदीपसिंह गिल, खड़क पुलिस स्टेशन की पुलिस इंस्पेक्टर संगीता यादव, स्वारगेट पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर अशोक इंदलकर, पूर्व नगरसेवक श्रीनाथ भिमाले, पूर्व नगरसेविका कविता वैरागे, विधायक सुनील कांबले, विकफील्ड प्रा.लि. कंपनी के एमडी मुकेश मल्होत्रा, नीलकंठ ज्वेलर्स के दिलबागसिंह बीर, कैंप स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार के अध्यक्ष चरणजीतसिंह साहनी तथा गणेशपेठ स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष भोलासिंह अरोरा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील पंजाबी कल्चरल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की है.