नियो मेट्रो का डीपीआर अनुसार निरीक्षण होगा

मनपा को प्लान सौंपा : प्रोजेक्ट के कार्य में आएगी तेजी

    17-Apr-2023
Total Views |
 
metro
 
पुणे, 16 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
बहुचर्चित हाई कैपेसिटी हाई स्पीड रेल (HCMTR) प्रोजेक्ट की जगह उसी रूट पर नियो मेट्रो प्रोजेक्ट की योजना बनाई जा रही है. महामेट्रो कंपनी ने नियो मेट्रो का प्रोजेक्ट प्लान (डीपीआर) तैयार कर मनपा को सौंपा है. उसके बाद मनपा के अधिकारी मौके पर जाकर नियोजित मार्ग का निरीक्षण करेंगे. इससे प्रोजेक्ट के काम में तेजी आएगी. शहर में निजी वाहनों की बढ़ती संख्या और ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए मनपा ने करीब 36 किलोमीटर लंबाई के HCMTR के एक एलिवेटेड वर्तुलाकार मार्ग की योजना बनाई गई थी. इस परियोजना पर 1986 से केवल चर्चाएं की गई है. शुरू में यह परियोजना केवल पीएमपी बसों के लिए बनाई गई थी. उसके बाद साधारण सभा में इसे बदलने और निजी वाहनों को भी प्रवेश की अनुमति देने का निर्णय लिया गया. इस प्रोजेक्ट के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5 हजार 192 करोड़ रुपए का टेंडर आमंत्रित किया गया था. करीब 45 से 50 फीसदी अधिक दर पर टेंडर मिलने के कारण टेंडर प्रक्रिया रद्द कर दी गई.
 
इस बीच, तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और पालकमंत्री अजीत पवार ने पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहरों के लिए एकल मार्ग या नियो मेट्रो की योजना बनाने का सुझाव दिया. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा था कि पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहरों के लिए एकीकृत तरीके से नियो मेट्रो जरूरी है और इसके लिए केंद्र से मदद मिलेगी. इसके मुताबिक मनपा ने महामेट्रो को नियो मेट्रो का प्रोजेक्ट प्लान तैयार करने को कहा था. महामेट्रो द्वारा 44 किमी नियो मेट्रो का प्रोजेक्ट प्लान तैयार कर मनपा को सौंप दिया गया है. नियो मेट्रो परियोजना एमएचसीएमटीआरएफ लाइन के नियोजित मार्ग पर बनने जा रही है. इस प्रोजेक्ट के लिए वित्त विभाग, भू-अर्जन विभाग, डीपी विभाग, सड़क विभाग आदि का फीडबैक लिया जाएगा. वहीं नियो मेट्रो के डीपीआर में बताए गए रूट का प्रशासन वास्तविक स्थान पर जाकर निरीक्षण करेगा.
 
 
नियो 8 स्थानों पर मेट्रो लाइनों से जुड़ेगी
 
नियो मेट्रो परियोजना आठ स्थानों पर मौजूदा मेट्रो लाइनों और प्रस्तावित मेट्रो लाइनों को जोड़ रही है. बोपोड़ी से शुरू होने वाला मार्ग विद्यापीठ चौक, सेनापति बापट रोड, कोथरुड, एरंडवणे, म्हात्रे पुल, सिंहगढ़ रोड, सारसबाग, स्वारगेट, सातारा रोड, बिबवेवाड़ी, कोंढवा-एन आईबीएम रोड, वानवड़ी, एम्प्रेस गार्डन, मुंढवा, विमान नगर, विश्रांतवाड़ी, येरवड़ा, खड़की बाजार आदि से होकर गुजरेगा.
 
 
नियो प्रोजेक्ट की प्रमुख बातें
  • नियो मेट्रो की लंबाई 44.2 किमी
  • स्टेशनों की संख्या 42
  • मेट्रो स्पीड 40 किमी/घंटा
  • कुल खर्च 5276 करोड़ (भूमि अधिग्रहण, परियोजना और विविध करों सहित)