भोसरी में सड़क बदहाल और नागरिक बेहाल

17 Apr 2023 14:15:00
 

bhosari 
 
भोसरी, 16 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
भोसरी स्थित पीसीएमटी चौक से फायर स्टेशन तक की सड़क खोदी गई है, जिससे आम नागरिकों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस रोड से स्कूली बच्चों व लोगों को कसरत करते हुए गुजरना पड़ रहा है. गाड़ी चालकों को भी इससे परेशानी हो रही है. इससे भोसरी में सड़क बदहाल और नागरिक बेहाल की स्थिति बन गई है. सावित्रीबाई फुले स्कूल के सामने वाली सड़क मरम्मत के लिए खोदी गई, लेकिन इसका काम पूरा नहीं हुआ. यहां पीसीएमटी चौक से फायर स्टेशन तक की खुदी हुई सड़क से गुजरना मुश्किल हो रहा है. उसी क्षेत्र में शनि मंदिर और उसके बाद जे.पी. नगर की ओर जाने वाली सड़क को भी मरम्मत के लिए खोदा गया है. फिलहाल यहां एक तरफ का काम पूरा हो चुका है, लेकिन चेंबर अब भी खोदकर रखे गये हैं. हाल ही में बेमौसम बारिश हुई, जिसके कारण इस क्षेत्र में भारी मात्रा में पानी जमा हो गया. इससे लोगों को परेशानी हुई. माता-पिता को मजबूरन छात्रों को उठाकर स्कूल के गेट तक लाना पड़ा. कुछ पैरेंट्स ने बताया कि बच्चों को अकेले स्कूल भेजने से डर लगता है. इस संबंध में कार्यकारी अभियंता संजय घुबे ने बताया कि इस क्षेत्र में सड़कों की सीमेंट काँक्रीटिंग का काम चल रहा है. इस कार्य को करते समय सड़क के नीचे वाले केबल्स, पानी के पाइप और अन्य बातों को मेंटेन करके व ध्यान रखकर काम करना होता है. इससे थोड़ा विलंब हो रहा है, लेकिन ऐसा काम अगले बीस वर्षों तक टिकता है.
Powered By Sangraha 9.0