महाबैंक का नागपुर में स्टार्टअप्स हेतु कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम

19 Apr 2023 13:36:50
 
maha
 
 
नागपुर, 18 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा नागपुर में शनिवार को स्टार्ट अप्स के लिए कस्टमर आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागपुर के कलेक्टर एवं जिलाधिकारी डॉ. विपिन इतनकर थे. बैंक के कार्यपालक निदेशक ए.बी. विजयकुमार ने आउटरीच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम में वैभव काले, (नागपुर अंचल प्रबंधक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र) ने स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता संबंधी विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं की संक्षेप में जानकारी दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ए.बी. विजयकुमार ने कहा कि नागपुर मध्य भारत का सबसे प्रमुख शहर होने के कारण स्टार्टअप के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है. हम राज्य के प्राधिकारियों और बैंकिंग उद्योग के सहयोग से इस क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए हर संभव सुविधाएं प्रदान करेंगे. डॉ. इतनकर ने सभी बैंकरों का आह्वान किया कि वह विशेषकर ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहन दें. कार्यक्रम में विभिन्न उद्यमियों ने अपने स्टार्टअप विचारों और शुरुआती दौर में आने वाली समस्याओं को साझा किया और उपयुक्त समाधानों पर विचार- विमर्श किया. बैंक ऑफ महाराष्ट्र, नागपुर अंचल कार्यालय के सभी सदस्य, स्टार्टअप इकाइयों वाले अपने मौजूदा और प्रस्तावित ग्राहकों के साथ बैंक ऑफ महाराष्ट्र और अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधक और कौशल विकास विभाग के सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित हुए. नागपुर अंचल के उप अंचल प्रबंधक प्रमोद साबले ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
Powered By Sangraha 9.0