मुंबई, 20 अप्रैल (आ.प्र.)
सेंट्रल रेलवे के जीएम नरेश लालवानी ने मुंबई मंडल क्षेत्र के सांसदों के साथ बुधवार का आयोजित बैठक में कहा कि यात्रियों को और अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. मध्य रेल मुख्यालय भवन के चिंतन सम्मेलन हॉल में मुंबई मंडल के सांसदों के साथ एक बैठक की. बैठक में सांसद अरविंद सावंत, मनोज कोटक और हेमंत गोडसे ने महाप्रबंधक, मध्य रेल और अन्य अधिकारियों के साथ मुंबई मंडल पर विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं, स्टेशन सुधार योजनाओं, बुनियादी ढांचे के कार्यों और रेलवे पर विभिन्न अन्य मुद्दों पर चर्चा की. इससे पूर्व महाप्रबंधक ने सांसदों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया. अपने स्वागत भाषण उन्होंने परियोजनाओं को पूरा करने में उनके सहयोग और प्रेरणा की सराहना की और आगे कहा कि उनके मार्गदर्शन में सम्मानित यात्रियों को भविष्य में बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
रजनीश गोयल, मंडल रेल प्रबंधक, मुंबई मंडल ने मुंबई मंडल की उपलब्धियों पर एक प्रस्तुति दी. श्री आलोक सिंह, अपर महाप्रबंधक, विवेक कुमार गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), राजेश अरोड़ा, प्रधान मुख्य इंजीनियर, मुकुल जैन, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, डीवाई नाइक, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, एनपी सिंह, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर, एके श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर , श्री अजॉय सदानी, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, सुनील कुमार, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, नीवा सिंह, प्रधान वित्तीय सलाहकार मध्य रेल, रजनीश गोयल, मंडल रेल प्रबंधक मुंबई मंडल मध्य रेल, एमआरवीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुभाषचंद्र गुप्ता, मध्य रेल के सचिव श्री साकेत कुमार मिश्रा और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार भी बैठक में उपस्थित थे. मध्य रेल के उप महाप्रबंधक पीके चतुर्वेदी ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया.