BTS स्टार जिमिन की तरह दिखने के लिए कराई एक दर्जन सर्जरी, कनाडाई एक्टर की तड़प-तड़प कर मौत

26 Apr 2023 14:31:29

 
BTS star Jimin
 
नई दिल्ली - कई लोग सेलिब्रिटी की तरह दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेते हैं। कनाडा के अभिनेता सेंट वॉन कोलुची ने भी BTS गायक जिमिन की तरह दिखने के लिए 12 कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई। हालांकि, उन्हें फायदा नहीं मिला और उनकी मौत हो गई। रिपोर्टस के मुताबिक, सर्जरी की सबसे हालिया प्रक्रिया की जटिलताओं के कारण दक्षिण कोरिया के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
 
22 वर्षीय वॉन ने गत शनिवार को 2022 में लगाए गए जबड़े इंप्लांट्स को हटाने के लिए सर्जरी करवाई थी। इससे संक्रमण विकसित हो गया, जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। बता दें, वॉन ने जिमिन की तरह दिखने के लिए पिछले साल 12 कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थी, जिनमें जबड़े की सर्जरी, इंप्लांट्स, फेस लिफ्ट, नाक की सर्जरी, आई लिफ्ट, आइब्रो लिफ्ट, लिप रिडक्शन और अन्य कई सर्जरी शामिल हैं। उन्होंने इन पर करोड़ों रुपये खर्च किए थे।
 
मीडिया से बात करते हुए वॉन के प्रचारक एरिक ब्लेक ने बताया, "वॉन संगीत उद्योग में आने के लिए 2019 में कनाडा से दक्षिण कोरिया चले गए थे। वह अपने रंग-रुप को लेकर असुरक्षित रहते थे। उन्हें अपने चेहरे का चौकोर आकार पसंद नहीं था और वह वी-शेप चाहते थे।" उन्होंने आगे कहा, "वॉन सालभर में 12 सर्जरी करवा चुके थे और वह जानते थे कि इंप्लाट्स सर्जरी कितनी जोखिम भरी होती है। इसके बावजूद वह इसके साथ आगे बढ़े।" कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के बाद वॉन ने जून में कोरियन ड्रामा प्रिटी लाइज की शूटिंग शुरू की थी। इसमें उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय छात्र के रुप में मुख्य पात्रों में से एक की भूमिका निभाई थी।
Powered By Sangraha 9.0