कुश्ती प्रतियाेगिता में प्रगति गायकवाड़ ने जीता रजत पदक

29 Apr 2023 11:27:23
 
 
 

Medal 
 
कैंप एजुकेशन साेसाइटी की छात्रा प्रगति गायकवाड़ ने गाेंडा, अयाेध्या (उत्तर प्रदेश) में आयाेजित 2023 कैडेट महिला राष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किया है. उन्हें उत्तर प्रदेश के सांसद और अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण चरण सिंह के हाथाें सम्मानित किया गया.प्रगति गायकवाड कैंप एजुकेशन साेसायटी की प्रेरणा हाईस्कूल और जूनियर काॅलेज में 12वीं कक्षा में पढ़ती है. उसकी इस सफलता के लिए काेच और स्कूल के शिक्षकाें ने कड़ी मेहनत की है. इससे पहले भी प्रगति गायकवाड़ विभिन्न कुश्ती प्रतियाेगिताओं में पदक जीत चुकी हैं.
Powered By Sangraha 9.0