राजरक्षितविजयजी का शहर में मंगल प्रवेश
तीन दिनों तक चलेगा जिन भक्ति महोत्सव : अक्षत के साथ ध्वजारोहण होगा
29-Apr-2023
Total Views |
पुणे, 28 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
युग प्रधान आचार्यसम पन्यास प्रवर चंद्रशेखरविजयजी महाराज के शिष्य पंन्यास राजरक्षितविजयजी, युवा वक्ता प्रन्यास नयरक्षितविजयजी आदि साधु-संतों का श्री गोड़ीजी पार्श्वनाथ जैन मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर मंगलप्रवेश हुआ. इस अवसर पर आयोजित धर्मसभा में राजरक्षितविजयजी ने बताया कि पेशवा काल के प्राचीन गोदी पोर्शनाथ और तलघर में विराजमान चिंतामणि पोर्शनाथ की महिमा अनुपम है. प्रभु की विशेष कृपा से ही सदगुरु का मिलन होता है. युवा वक्ता पं. नयरक्षितविजयजी ने कहा कि चिंतामणि पोर्शनाथ दादा हमें अंदर जाने को कहते हैं. जीव पाँचों इन्द्रियों के विषयों को प्राप्त करने के लिए बहुत दूर तक भटकता है. कस्तूरी मृग की तरह भटकता है. अब समय आ गया है कि देह-धन-संबंधियों से आंखें उठा कर आत्मा को देखें. आत्मा में ज्ञान-दृष्टि-चरित्र के अकूत खजाने को देखें तो भौतिक समृद्धि हमें तृण की तरह नजर आती है. आज शनिवर 29 अप्रैल को सुबह 8.45 बजे ध्वज सलामी संगीत के साथ पुष्प और अक्षत के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा. 30 अप्रैल को सुबह 8.45 बजे श्रीवीर केवल ज्ञान कल्याण के कल्याणार्थ ये महावीर हमारे प्रवचन होगा.