गाड़ियों की ऑटोमैटिक जांच होकर फिटनेस सर्टीफिकेट मिलेगा

03 Apr 2023 10:13:19
 
rto
 
 
पुणे, 2 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
आरटीओ के व्हीकल इंस्पेक्टर द्वारा की जाने वाली गाड़ियों की फिटनेस जांच जल्द बंद हो जाएगी. यह जांच ऑटोमैटिक पद्धति से कर गाड़ियों को फिटनेस सर्टीफिकेट दिया जाएगा. इसके लिए पूरे राज्य में 23 ऑटोमैटिक जांच व सर्टीफिकेट केंद्र शुरू किए जाएंगे. पुणे आरटीओ के अंतर्गत दिवे घाट में यह केंद्र शुरू होगा. इसके साथ ही मुंबई में ताड़देव, ठाणे, कल्याण व पनवेल इन आरटीओ कार्यालयों में यह केंद्र शुरू किए जाएंगे.
आरटीओ के सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में 23 स्थानों पर यह केंद्र शुरू किए जाएंगे. इसके लिए राज्य सरकार ने 60 करोड़ रुपयों का फंड मंजूर किया है. इस बारे में आदेश भी सरकार ने निकाला है. सड़क सुरक्षा फंड से यह निधि वितरित किया जाएगा. ऑटोमैटिक जांच और सर्टीफिकेट केंद्रों के लिए टेंडर मंगाए गए है. इस बारे में हर आरटीओ में एक जगह तय की गई है. इस जगह पर यह केंद्र बनाया जाएगा. राज्य में मार्च 2024 तक यह केंद्र शुरू हुए होंगे. राज्य में कॉमर्शियल गाड़ियों की जांच कर उन्हें फिटनेस सर्टीफिकेट आरटीओ कार्यालय से दिया जाता है.
आरटीओ के व्हीकल इंस्पेक्टरों पर यह जिम्मेदारी होती है. रिक्शा, टैक्सी, ई-टैक्सी, स्कूल बस, यात्री बस, ट्रक व टेम्पो इन गाड़ियों की जांच कराई जाती है. इन गाड़ियों में सुरक्षा संबंधी मापदंडों की जांच कराई जाती है. सड़क चलाने हेतु गाड़ी सुरक्षित है या नहीं तथा क्या गाड़ी प्रदूषण करने वाली है? इसकी भी जांच कराई जाती है. अब यह कार्य ऑटोमैटिक जांच व सर्टीफिकेट केंद्र के माध्यम से होगा. कुल 23 मापदंडों के आधार पर यह जांच होगी. इसलिए मापदंडों का कड़ाई से पालन कर गाड़ियों की जांच
Powered By Sangraha 9.0