माणिकचंद ऑक्सीरिच नाॅकआउट दाैर में; संदीप हीराेज की विजय सलामी !

05 Apr 2023 16:24:30
 


Cricket
 
पुनीत बालन ग्रुप द्वारा आयाेजित चाैथा एस. बालन क्रिकेट चैंपियनशिप टी-20 इंटरक्लब क्रिकेट 2023 टूर्नामेंट में माणिकचंद ऑक्सीरिच की टीम लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर नाॅकआउट चरण में पहुंच गई है. संदीप हीराेज की टीम ने टूर्नामेंट में विजयी ओपनिंग दी.सहकारनगर के शिंदे हाईस्कूल मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में माणिक चंद ऑक्सीरिच टीम ने हर्ष संघवी की बल्लेबाजी के दम पर न्यूट्रीलियस टीम काे 7 विकेट से हराकर नाॅकआउट राउंड में अपना स्थान प्नका कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूट्रीलियस की टीम ने 154 रन जाेड़े. शांतनु खेनात ने नाबाद 66 रन बनाकर टीम की पारी काे संवारा. माणिकचंद ऑक्सीरिच की टीम ने इस चुनाैती काे 11.3 ओवर में ही पूरा कर लिया और 7 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया.
 
हर्ष संघवी ने 62 रन बनाए. टीम की जीत आसान बनाने में अनिकेत कुंभार (36 रन) और शिवम धूमाल (36 रन) ने भी महत्वपूर्ण याेगदान दिया. संदीप हीराेज की टीम ने आयुष वर्तक की सटीक गेंदबाजी के दम पर ऑल माॅन्स्टर्स टीम काे 16 रनाें से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए संदीप हीराेज की टीम ने चिन्मय माेहिते (34 रन), हृषिकेश पवार (30 रन) और भार्गव पाटिल (22 रन) के दम पर 167 रन की चुनाैती पेश की. इस चुनाैती का पीछा करते हुए ऑल माॅन्स्टर्स की पारी 151 रन पर सिमट गई. कप्तान जय बिष्ट ने 50 रन की पारी खेली, लेकिन टीम 17 रनाें से हार गई. आयुष वर्तक ने 31 रन देकर 3 विकेट और हर्षित सेठी ने 23 रन देकर 4 विकेट लेकर टीम की जीत आसान कर दी.
 
 
Powered By Sangraha 9.0