समस्याओं पर एक लाख युवक पीएम को लिखेंगे पत्र

05 Apr 2023 14:58:55
 
letter
 
पुणे, 4 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
देश की बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, विद्यार्थियों की समस्या, भारतीय संविधान की हो रही रौंधाई, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ द्वेषपूर्ण की गई कार्रवाई के साथ देश की विभिन्न समस्याओं पर राज्य के एक लाख युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजेंगे. महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस की पहल से यह एक लाख पत्र भेजे जाएंगे. इस अभियान की शुरुआत सोमवार को पुणे में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के हाथों पोस्ट में पत्र डालकर हुई. इस वक्त 150 युवकों ने पत्र भेजे. तिलक रोड पर अशोक विद्यालय में 150 से 200 युवकों ने पत्र लिखे. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मोहन जोशी, विधायक रवींद्र धंगेकर, प्रदेश युवक के प्रभारी मितेंद्र सिंह, महासचिव वैष्णवी किराड, प्रदेश अध्यक्ष कुणाल राउत, उपाध्यक्ष शिवराज मोरे, प्रदेश महासचिव प्रथमेश आबनावे, अक्षय जैन, रोहन सुरवसे, सचिव कान्होजी जेधे, आशिष व्यवहारे, पुणे शहराध्यक्ष राहुल शिरसाठ के साथ कांग्रेस व युवक कांग्रेस के पदाधिकारी, शहर के युवक व युवती बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस वक्त श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि, देश में बेरोजगारी, महंगाई और आम लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा होते हुए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योगपति गौतम अडानी जैसे दोस्तों को फायदा दिलाने में व्यस्त है. अडानी का हजारों करोड़ रुपयों का भ्रष्टाचार दबाने का प्रयास जारी है. इसके विरोध में तथा जनता की समस्याओं पर आवाज उठाने वाले राहुल गांधी के खिलाफ द्वेष भावना से कार्रवाई की गई है. विपक्ष का आवाज दबाने तथा उन्हें जांच सिस्टम में फंसाकर संविधान का अपमान करने का प्रयास जारी है. युवक कांग्रेस द्वारा इसे सहन नहीं किया जाएगा. जनता की समस्याओं पर जवाब पूछने का कार्य देश के युवकों ने करना ही चाहिए. वह सभी देशवासियों का अधिकार है.
Powered By Sangraha 9.0