टोल प्लाजा सिर्फ कभी न खत्म होनेवाला भ्रष्टाचार का सर्वदलीय गठबंधन

    05-Apr-2023
Total Views |
 
 
tol
 
निगड़ी, 4 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
एक्सप्रेस हाई-वे टोल प्लाजा सिर्फ और सिर्फ कभी न खत्म होने वाले भ्रष्टाचार के लिए चलने वाला सर्वदलीय गठबंधन है. ये हैं ट्रांसपोर्टरों की भावनाएं. एसोसिएशन ऑफ ट्रांसपोर्ट, पूना और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट, नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रमोद भावसार ने टोल में भारी वृद्धि के खिलाफ रोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा, हम टोल प्लाजा पर होने वाले करोड़ों रुपये के डीजल की बर्बादी से बचने के लिए एकमुश्त टोल टैक्स देने को तैयार हैं. इसके विपरीत टोल संग्रह के प्रशासनिक खर्च को माफ किया जाना चाहिए. दरअसल, 2019 में ही संबंधित कंपनी को 4330 करोड़ की जगह 6000 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा हुआ है. उस समय टोल बूथों को बंद करना जायज था, लेकिन टोल संग्रह समझौते को 2030 तक इस बहाने बढ़ा दिया गया कि, कंपनी अपने खर्चों को पूरा करने में सक्षम नहीं है. हर साल 6% दर वृद्धि के प्रावधान के साथ भी यह चौंकाने वाली बात है. इस टोल बूथ से गुजरने वाली गाड़ियों की संख्या 35.5 लाख है. बढ़ी हुई आमदनी को देखकर हैरानी होती है कि टोल बढ़ाने का फैसला क्यों लिया गया. भावसार ने बताया कि, फरवरी 2022 में 89 करोड़ का संग्रह हुआ था और 2023 में संग्रह में 102 करोड़ की उछाल देखी गयी जो निश्चित रूप से 6% से अधिक है. यह बात हमें यह सवाल करने के लिए मजबूर करती है कि, टोल में वृद्धि का यह अनुचित निर्णय किसके फायदे के लिए है? एआईएमटीसी की टीम और हमारे एसोसिएशन के सदस्य टोल के खिलाफ नहीं हैं. हम अनैतिक और गैरकानूनी प्रथाओं के खिलाफ हैं. हम आशा करते हैं कि, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे व विपक्ष के नेता अजीत पवार इस पर विचार करेंगे. हमारा उनसे अनुरोध है कि वे आम आदमी की समस्याओं पर विचार करें.